जबलपुर की टीम ने मारा था रीवा में छापा, कार्रवाई कर वापस लौटी

सुभाष मिल उद्योग और अगडाल में संचालित सुभाष मिल में जबलपुर की सीजीएसटी की टीम ने दबिश दी थी। दो दिनों तक दोनों ही ठिकानों पर जांच चली। टीम कार्रवाई के बाद वापस लौट गई है। अब सोमवार को जांच पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी की स्थिति का पता चलेगा।

जबलपुर की टीम ने मारा था रीवा में छापा, कार्रवाई कर वापस लौटी

रीवा। आप को बता दें कि शुक्रवार को गोलपार्क स्थित शक्ति चड्ढा के सुभाष मिल उद्योग और अगडाल उमरी स्थित सुभाष राइस मिल में एक साथ सीजीएसटी जबलपुर की टीम ने एक साथ दबिश दी थी। इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। जीएसटी रिटर्न और टर्न ओव्हर में अंतर के कारण जबलपुर की टीम ने रीवा में दबिश दी थी। कई सदस्यीय टीम ने सुबह दुकान खुलने के साथ ही दोनों जगहों पर दबिश दी थी। यह कार्रवाई दो दिनों तक चली। शनिवार को शाम 5 बजे तक टीम रीवा में ही मौजूद रहे। स्टाक मिलान आदि करने के बाद सारे रिकार्ड जब्त कर टीम वापस जबलपुर लौट गई है। सूत्रों की मानें तो जबलपुर के सेंटल जीएसटी की टीम ने रीवा में दबिश दी थी। इस कार्रवाई में स्थानीय अधिकारियों को शामिल नहीं किया गया था। यह कार्रवाई लंबी चली। कार्रवाई में लाखों रुपए के टैक्स चोरी का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है। रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जबलपुर की टीम जब्त किए गए रिकार्ड की जांच करने के बाद ही सुभाष मशीनरी और मिल पर टैक्स चोरी की कार्रवाई अधिरोपित करेगी। सूत्रों की मानें तो लाखों रुपए का टैक्स चोरी उजागर हो सकती है।