जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कांग्रेसी झूठ की मशीन, धन का अर्जन करने राजनीति का चोला ओढ़ लेते हैं

सांसद जनार्दन मिश्रा ने नईगढ़ी के शाहपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ की मशीन की तरह धड़ाधड़ बेसिर-पैर की बातें बोल रहे हैं। कहीं संविधान की बात करेंगे तो कहीं कुछ और। कांग्रेसियों कभी किसी का भला नहीं कर सकती। ये धन का अर्जन करने के लिए राजनीति का चोला ओढ़ लेते हैं। अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए उल्टा-पुल्टा नाचने लगते हैं। इनकी नजरों में जनता की सेवा का कोई मोल नहीं है। अब आपको तय करना है कि मौका परस्ती की राजनीति करने वाले आपके वोट के हकदार है कि नहीं।

जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कांग्रेसी झूठ की मशीन, धन का अर्जन करने राजनीति का चोला ओढ़ लेते हैं

कोरोना में कहां थे इसका जवाब जनता को दें
रीवा।  रीवा सांसद ने कांग्रेसियों से पूछा कि उन्हें रीवा का विकास तो नहीं दिखता, परन्तु ये बताएं कि चुनाव के समय जो कसमें खाते हैं, उसे फिर क्यों भूल जाते हैं। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि शताब्दी की सबसे भयावाह मानव त्रासदी के रूप में कोरोना के समय गाल बजाने वाले लोग किस बिल में छुप गये थे, मैंने तो चौबिसों घंटे जनता की सेवा की, मास्क बनाया। ऑक्सीजन दिलाई। अंतेष्टी की व्यवस्था की, गली-गली घूमा परन्तु जो आपदा के समय भी फायदा कमा रहे थे, पैकारी करके जनता को लूट रहे थे। जनता की कितनी सेवा की, उसके लिए कितना पैसा दिया, यह बताना होगा। कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता जन-जन की सेवा में लगे थे, तब कांग्रेसी महाशय अपने 7 दरवाजों के अंदर तिलस्मी महल में छिपे हुये थे। ये लोग झूठ फैला सकते हैं। वोट खरीदने में करोड़ों रूपये उड़ा सकते हैं, परन्तु जनता के दुख में कभी खड़े नहीं हो सकते। रीवा सांसद ने आमजनों से कहा कि आपको यह तय करना है कि हमें सेवक चाहिए या ऐसे झूठे लोग जो धन बल के आगे सेवा और पसीना को पराजित करने का ख्वाब देख रहे हैं। आपको इनके खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा और एक-एक वोट मोदी जी को दिलाने के लिए जनार्दन बनना पड़ेगा। भ्रमण के दौरान शिवराजपुर, डिहिया, बहुती, करह, माड़ौ, फूलकरण सिंह, तेंदुआ, अमिरती, कैछुआ, खटखरी, जोरौट, सेनुआ, चमडिय़ा, चिल्ला, बेलहा नानकार, जुड़मनिया रघुनाथ गांव का भ्रमण किया।