भाजपा से जनार्दन तो बसपा से इन्होंने दाखिल किया नामांकन, जमकर हुआ शक्ति प्रदर्शन

मंगलवार को कई बड़ी राजनीतिक पार्टियों के धुरंधरों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के जनार्दन मिश्रा भी शामिल रहे। इसके अलावा बसपा और मौलिक अधिकार पार्टी से भी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले नामांकन रैली के नाम पर पार्टी ने शहर में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। लोगों की भीड़ लेकर नामांकन रैली निकाली। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा से जनार्दन तो बसपा से इन्होंने दाखिल किया नामांकन, जमकर हुआ शक्ति प्रदर्शन

अब कांग्रेस के उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने का है इंतजार
रीवा।  मंगलवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा। इस तरह नॉमिनेशन के तीन कार्यदिवस में लोकसभा चुनाव के लिए चार अभ्यर्थियों ने अब तक नामांकन जमा किया हैं। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा, बसपा प्रत्याशी अभिषेक पटेल व मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन भरा।भाजपा प्रत्याशी के जनार्दन मिश्रा के साथ उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व देवतालाब विधायक गिरीश गौतम, गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह व मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल शामिल रहे। वहीं बसपा प्रत्याशी के साथ पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जोन प्र्रभारी विकास पटेल व अन्य मौजूद रहे।

नामांकन सभा से कलेक्ट्रेट तक भाजपा ने निकाली रैली
नामांकन सभा के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जबलपुर चले गए। सवा 11 बजे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की अगुवाई में भाजपा ने रोड शो शुरू किया। हजारों भाजपाई रैली में शामिल हुए। रैली कोठी कम्पाउण्ड से शिल्पी प्लाजा, ताला हाउस होते हुए मार्तण्ड स्कूल पहुंची। रथ में भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के साथ उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, दो जिला अध्यक्ष, विधायक नरेंद्र प्रजापति, पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति, प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय, पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, केपी त्रिपाठी, नगरनिगम स्पीकर व्यंकटेश पांडेय, हाल में भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल, डॉ मुजीब खान भी शामिल रहे। जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता, योगेंद्र शुक्ला, महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष सिंह सिसोदिया, माया सिंह, गीता मांझी सहित हजारों लोग पैदल चल रहे थे।
--------


बसपा प्रत्याशी ने चार किमी किया पैदल मार्च
बसपा प्रत्याशी अभिषेक पटेल पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगभग चार किमी तक पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। बताया गया है कि रतहरा से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वे पैदल ही चले। इस दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष अमित कर्नल, विकास पटेल, यज्ञसेन पटेल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।  गर्मी में सभी पसीने से तर रहे लेकिन पैदल ही चले।
----------


4 अप्रैल को नीलम मिश्रा भरेंगी नामांकन फार्म
अब सब की नजरें कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार नीलम मिश्रा पर है। उनके नामांंकन रैली में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और उमंग सिंगार पहुंचने वाले है। भाजपा ने पहले ही नामांकन भर दिया और जमकर जनसर्थन जुटाया। अब सब की नजर कांग्रेस में आने वाली भीड़ पर है। भीड़ जुटाने में वैसे भी सेमरिया विधायक अभय मिश्रा आगे हैं। ऐसे में भाजपा के मुकाबले कांगे्रस की नामांकन रैली में भी भीड़ कम नहीं पड़ेगी।