जोशो खरोश के साथ मनाया गया जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

अल्लाह रब्बुल इज़्जत के महबूब नबी सारे दुनिया के लिये रहमत बना कर भेजे गये सरवरे कायनात हुजूर-ए-अकरम हज़रत मुहम्मद सल्लललाहो अलैहे वसल्लम की दुनिया मे तशरीफ आवरी का जश्न पूरी अकीदतमन्दी एवं जोशो खरोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर में जुलूस भी निकाला गया।

जोशो खरोश के साथ मनाया गया जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

रीवा।  उक्त आशय की जानकारी प्रेस को जारी करते हुये जिला जश्न-ईद-मिलादुन्नबी जलसा जुलूस कमेटी के सरपरस्त एवं प्रवक्ता एड महमूद खान ने बताया कि सुबह सादिक के वक्त जिस वक्त हुजूर की पैदाइश हुई थी ।सभी मस्जिदों मे मुस्लिम भाइयों ने सलातो सलाम का नज़राना पेश किया।, मस्जिदों में मिलाद शरीफ के साथ ही घरों में भी लोगों ने फातेहा का एहतमाम किया तथा जिक्र-ए-रसूल की महफिल सजाई। एक ही दिन दो त्यौहार पड़ने के कारण प्रशासन द्वारा मिलादुन्नबी का जुलूस निकालने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक की समय सीमा समाजसेवियों के साथ बैठक में तय की थी। मुस्लिम समाज ने उसका पालन किया। मिलादुन्नबी का जुलूस सुबह 10 बजे घोघर स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल से प्रारम्भ हुआ। जहां मासूम मिल्लत कमेटी द्वारा जुलूस के साथ ट्रेलर एवं खाना-ए-काबा, मक्का मुअज़्जमा, मदीना मुनौव्वरा के तोगरो के साथ जुलूस मे शिरकत की। अयाज अली चौक से जुलूस रिसालदार मस्जिद के पास पंहुचा ।जहां नौजवान मिल्लत कमेटी द्वारा फातेहा एवं लंगर के साथ जुलूस के लिये तैयार किये गये तोकरों के साथ विशाल जुलूस पचमठा मार्ग एस.के. स्कूल के पीछे से सोनी बिल्डिंग फोर्ट रोड होकर सिंधी चौक, स्टेचू चौराहा से प्रकाश चौराहा होकर छोटी दरगाह पंहुचा। तरहटी एवं बिछिया का जुलूस भी रानी तालाब होकर फोर्ट रोड मे पंहुच कर मुख्य जुलूस मे शामिल हुआ। जबकि प्रकाश चौराहे पर बाणसागर, खुटेही बोदाबाग, धोबिया टंकी का जुलूस भी मुख्य जुलूस मे शामिल हुआ। फिर पूरा जुलूस अस्पताल तिराहा से पुरानी गल्ला मण्डी होकर बड़ी दरगाह शरीफ अमहिया मे समाप्त हुआ। जुलूस मे तकरीबन 15 ट्रेलरो के साथ खाना-ए-काबा, मक्का मुअज़्जमा, मदीना मुनौव्वरा, मस्जिदे अक्शा के तोगरे भी शामिल हुए ।तरहटी मुहल्ले द्वारा प्रतिकात्मक रूप से बनाई गई हज़रत अली की जुल्फकारी तलवार विशेष आकर्षण का केन्द्र रही, जुलूस मे जगह-जगह लंगर, सरबत, फल, बिस्किट आदि बाटें गयें तथा अतिशबाजी भी की गई। त्यौहार के मद्दे नज़र मुस्लिम मुहल्लों मे सजावट भी की गई, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी सहित सभी थानों के टी.आई., एस.डी.एम. अनुराग तिवारी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला व्यवस्था बनाने मे जुटे रहें।

              जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार रीवा शहर के अलावा जिले के कस्बाई इलाकों मे भी जोशो खरोश के साथ मनाया गया। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार शांति एवं सद्भाव पूर्वक सम्पन्न होने पर शहर काज़ी मुफ्ती मुबारक अज़हरी, जलसा कमेटी के अध्यक्ष इकबाल खान, सचिव तारिफ खान जानी, सरपरस्त मो मुस्लिम सोनू, डॉ मुजीब खान, मो नज़ीर खान, प्रवक्ता एड महमूद खान, अंसारूल हक नसीम, सरपरस्त एड आफताब आलम बॉबी, छोटी दरगाह के अध्यक्ष अनस अब्बासी, बड़ी दरगाह के अध्यक्ष हाजी इकबाल खान, जुलूस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मुनाफ खान, वसीम अब्बासी, क्वार्डिनेटर आदिल खान राजू, उपाध्यक्ष मो एहफाज मुन्ना, शौकतउल्ला खान, सहफूज खान, मुख्तार खान, रोशन खान, हाफिज राकिम हसनात, अरशद अब्बासी, हाजी अहमद हुसैन, मो वसीम (मून), शकील सिद्दीकी, आशिक खान, अब्दुल वफाती अंसारी, अब्दुल रहीम जुगनू, शकील खान, अरबाज अहमद, बादशाह खान, हुसैनुल हक, अनवर सौदागर, राजू रब्बानी, अजहरूद्दीन खान, सुहैल खान, हनीफ मंसूरी, मो फहीम (खान), मो अली आदि ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन एवं जुलूस को कामयाब बनाने वाले समाज के सभी लोगों एवं मीडिया के प्रति शुक्रिया का इज़हार किया है।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया

अल्लाह तबारक तआला के हबीब प्यारे महबूब हज़रत सैय्यदना हुज़ूरे-अकदस मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश मुबारक (तशरीफ आबरी) के मौके पर पूरे देश व दुनिया के साथ रीवा में भी जोशे खरोश के साथ मनाया गया। सुबह 9:00 बजे वक्फ अंजुमन इस्लामिया स्कूल घोघर में फातिहा खानी में हाफिज़ आरिफ, हाफिज़ नईम-उल्ला, हाफिज़ नौशाद, हाफिज़ राकिम हसनात, हाफिज़ संजू द्वारा फातिहा व सलाम के बाद जुलूश मासूम मिल्लत कमेटी द्वारा बनाए गए आकर्षक तोगरे के साथ रवाना हुआ । अंजुमन इस्लामियी में प्रमुख रूप से डॉ० मुजीब खान, लल्लन खान, अब्दुल शहीद मिस्त्री, एड० रफीक मनिहार, एड‌०‍ अशफाक, संस्था अध्यक्ष एड० आफताब आलम, डॉ० नूरुल हसन, डॉ० तारिक, डाॅ० रफीक निज़ामी, एड० रियाजुद्दीन डब्बू, एड० जावेद अंसारी, एड० फिरोज, हाजी अहमद हुसैन, मोहम्मद नजीर, मोहम्मद हसीन सिद्दीकी, डॉ० ताहिर, मोहम्मद शाहिद, हाजी असगर मास्टर, लतीफ खान, अब्दुल मुतालिब एवं हर समाज वह हर वर्ग के लोग जुलूस में शामिल रहे। स्टेचू चौराहा पर आप आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी रहे इंजी० दीपक सिंह अपनी टीम के साथ जुलूस का इस्तकबाल किया समाज के सभी लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी ।