जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी आज, दोपहर 2 बजे शहर में निकलेगा जुलूस
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी आज 28 सितम्बर को पूरे जोशो खरोश एवं अकीदत मन्दी के साथ मनाये जाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
REWA ।उक्त आशय की जानकारी प्रेस को जारी करते हुये जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी जलसा जुलूस कमेटी के सरपरस्त एवं प्रवक्ता एड. महमूद खान एवं अंसारुल हक नसीम ने बताया कि कमेटी द्वारा घोषित प्रोग्राम के मुताबिक आज सुबह वक्फ अंजुमन इस्लामिया स्कूल रघुराज मार्ग घोघर रीवा में सुबह कुरआन ख्वानी एवं फातेहाख्वानी के बाद सुबह 10 बजे जुलूस अयाज अली चौक से पचमठा मार्ग रिसालदार मस्जिद के पास पंहुचेगा। वहां फातेहा के बाद जुलूस मे मक्का मुअज़्जमा, खाना-ए-काबा शरीफ, मदीना मुनौव्वरा एवं मस्जिद-ए-अक्शा के तोगरे शामिल होंगे तथा वहां से जुलूस एस.के. स्कूल के पीछे से सोनी बिल्डिंग पहुंचेगा जहां पर बिछिया का जुलूस भी शामिल होकर पूरा मुख्य जुलूस फोटे रोड, अशोक बाबा, सिंधी चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, प्रकाश चौराहा पंहुचेगा। जहां बोदाबाग खुटेही, बाणसागर कॉलोनी, न्यू बस स्टैण्ड, धोबिया टंकी का जुलूस भी मुख्य जुलूस मे शामिल होगा। यहां से पूरे शहर का जुलूस छोटी दरगाह पंहुचेगा तथा वहां से अस्पताल तिराहा, पुरानी गल्ला मण्डी होकर बड़ी दरगाह शरीफ पंहुचेगा। जुलूस का समापन 02 बजे दिन किये जाने का वक्त तय किया गया है। सभी नागरिकों से वक्त की पाबन्दी का ख्याल रखने की अपील की गई है, क्योंकि प्रशासन द्वारा गणेश विर्सजन जुलूस के मद्देनजर मिलादुन्नबी का जुलूस दोपहर 02 बजे तक समाप्त कर करने की अपील समाज सेवियों के साथ हुई बैठक में की गई है। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर एवं जिले मे जगह-जगह मिलाद, तकरीर, जिक्र-ए-रसूल, फातेहा लंगर के प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे। जिला जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी जलसा जुलूस कमेटी के अध्यक्ष इकबाल खान, सचिव तारिफ खान जानी, कार्यकारी अध्यक्ष मुनाफ खान, वसीम अब्बासी, उपाध्यक्ष मो. एहफाज मुन्ना, जुलूस क्वार्डिनेटर आदिल खान राजू सहित सभी सरपरस्तों एवं पदाधिकारियों ने शांति पूर्वक जुलूस के आयोजन की अपील की है।