गुरुवार को रिलीज होगी जवान, सिनेमाघरों में आने के के पहले ही तोड़े रिकार्ड
शाहरूख खान की फिल्म जवान गुरुवार को रिलीज हो रही है। चंद घंटे बचे हैं। सिनेमाघरों में रिलीज के पहले ही जवान ने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। 10 लाख टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं। कश्मीर में तीन दिनों के सारे शो फुल हो गए हैं।
शाहरुख खान की जवान के रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वह दिन अब नजदीक आ गया है। चंद घंटों में ही जवान रिलीज हो जाएगी। 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इस फिल्म को लेकर शाहरुख खान के फैंस के बीच बहुत क्रेज है। एडवांस बुकिंग जब से शुरू हुई है। तब से जवान का ही जलवा है। एटली कुमार के डायरेक्शन में बनीं जवान में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि लीड रोल में नजर आने वाले हैं। जवान का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जवान रिलीज के पहले ही कई रिकार्ड तोड़ रही है। एडवांस में ही लोगों ने शो बुक करा लिए हैं। प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि फिल्म दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। जवान की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म अब तक 10 लाख टिकट बेच चुकी है। ये टिकट पहले दिन के हैं। इसके बाद भी कमाई बढऩे वाली है। एडवांस बुकिंग से ही जवान से अच्छा-खासा बिजनेस कर लिया है।
तमिलनाडु में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी
नॉर्थ से इतर साउथ में भी जवान का जमकर जुनून चढ़ा है। तमिलनाडू में ये फिल्म 400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली है। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म थलपति विजय की फिल्म को टक्कर दे रही है। थलपति विजय की वारिसु वहां 500 स्ीन पर रिलीज हुई थी। बताया ये भी जा रहा है कि जवान पहली हिंदी फिल्म होगी जो तमिलनाडु में दो डिजिट का ओपनिंग कलेक्शन करेगी
कश्मीर में जवान के सारे शो फुल
जवान की एडवांस बुकिंग ने इतिहास बना डाला है। श्रीनगर में आईनोक्स सिनेमा के मालिक विजय धर ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि श्रीनगर में जवान के गुरुवार, शनिवार और रविवार के सभी शोज़ हाउसफुल हैं। फ्राइडे को जुमे की नमाज़ के चलते फिल्म के सिर्फ दो ही शोज रखे गए हैं।
रात 2 बजे से जवान की टिकट के लिए लाइन
ऑनलाइन बुकिंग के अलावा टिकट खिड़की पर भी जवान की टिकटें लेने के लिए लोगों के बीच भयंकर क्रेज़ दिख रहा है। इसी क्रेज़ को दिखाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक थिएटर के बाहर लोग जवान की टिकटें लेने के लिए सुबह 02 बजे से लाइन में खड़े हैं।