बेटी की शादी के लिए पाई पाई जोड़कर बनवाए थे जेवरात, चोर उड़ा ले गए

चोरों ने एक पिता की खुशियों पर पानी फेर दिया। बेटी की शादी की पिता तैयार कर रहे थे। पाई पाई जोड़कर बेटी के लिए गहने बनवाए थे। चोरों ने सारी खुशियों पर पानी फेर दिया। चोर डेढ़ लाख रुपये नकदी समेत करीब 12 लाख रुपये कीमत के जेवरात पार कर दिए। घटना के बाद पनवार क्षेत्र अंतर्गत रामबाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चारों की तलाश शुरू कर दी है।

बेटी की शादी के लिए पाई पाई जोड़कर बनवाए थे जेवरात, चोर उड़ा ले गए
file photo chori

पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग के होटल व्यवसायी के घर हुई चोरी
रीवा। जानकारी के अनुसार पनवार थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी कमलेश वर्मा होटल व्यवसायी हैं। उनके बेटी का विवाह होना है। जिसके चलते उन्होंने घर में नकदी और जेवरात एकत्रित करके रखा था। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने घर में धावा बोला और चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि ऑलमारी और संदूक में रखा डेढ़ लाख रुपये नकद व करीब 12 लाख रुपये कीमत सोने-चांदी के जेवरात को पार कर दिया है। घटना की जानकारी मंगलवार की अल सुबह करीब चार बजे हुई। जिसकी सूचना थाना में दी गई। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण का शिकायत दर्ज किया और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
बाहर से बंद कर दिये थे दरवाजा
घटना के वक्त व्यापारी पूरे परिवार के साथ घर पर ही मौजूद था। बदमाशों ने चोरी करने के दौरान जिस कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे, उसके दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया था। इसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। सुबह व्यापारी की नींद खुली तो उनका दरवाजा बाहर से बंद था। ऐसे में उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग आये  और दरवाजा खोले, तब जाकर घटना की जानकारी हुई।