भोपाल से रीवा आ रहा था 5 करोड़ के जेवरात, पुलिस ने पकड़ लिया

आचार संहिता को लेकर जगह जगह चेकिंग लगी हुई है। इसी चेकिंग में एक व्यति हीरा और सोना के साथ पकड़ा गया। जांच में पता चला कि इसकी कीमत करोड़ों में हे। कार से भोपाल व्हाया रीवा ज्वैलरी लाई जा रही थी। पुलिस ने आभूषण जब्त कर लिए हैं। जांच जारी है।

भोपाल से रीवा आ रहा था 5 करोड़ के जेवरात, पुलिस ने पकड़ लिया

सतना। मिली जानकाारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 04 सीजेड 0779 में चार लोग सवार होकर भोपाल से रीवा की तरफ आ रहे थे। नागौर में पुलिस ने कार को रोक लिया। कार की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश ही उड़ गए। कार में सोना और हीरा के आभूषणों का भंडार मिल गया। नागौद पुलिस और एसएसटी की टीम ने ज्वैलरी सहित कार और 4 लोगों को पकड़कर थाना ले गए। इनसे पूछताछ की जा रही है। यह कार चेक पोस्ट ग्राम मढ़ा में पास पकड़ी गई। इस पकड़े गए जेवरात की कीमत करीब 5 करोड़ 20 लाख 71 हजार रुपए आंकी जा रही है। संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।


वाहन में मप्र शासन लिखा हुआ है
जिस वाहन को पुलिस ने पकड़ा है। उस वाहन में मप्र शासन लिखा हुआ है। इस वाहन में चार लोगों में महिला भी सवार थी। अभी तक प्रारंभिक पूछताछ में कोई दस्तावेज संबंधित व्यक्ति पुलिस के सामने उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। जांच जारी है।