जूडा ने हास्टल के गेट पर जड़ दिया ताला, बोले अब कोई नहीं जाएगा
सोमवार को जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने कंस्ट्रक्शन काम कर रहे ठेकेदार के खिलाफ हल्ला बोल दिए। पीजी हास्टल के मुख्य प्रवेश द्वार पर अपना खुद का ताला जड़ दिए। बोले अब हम नहीं जाएंगे तो कोई नहीं जाएगा।
ठेकेदार की मनमानी से थे परेशान, गेट ही नहीं खोल रहा
रीवा। ज्ञात हो कि करोड़ों रुपए की लागत से श्याम शाह मेडिकल कॉलेज परिसर में हास्टल भवन सहित अन्य कई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। बाहर की कंपनी को इसका जिम्मा मिला है। ठेकेदार की मनमानी से यहां के सिर्फ डॉक्टर ही नहीं जूनियर डॉक्टर भी परेशान है। ठेकेदार की मनमानी के आगे पूरा सिस्टम नतमस्तक है। ठेकेदार मनमानी कर रहा है। इसके बाद भी इसके खिलाफ कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है। मेडिकल कॉलेज में पीजी करने वाले छात्रों के पुराने हास्टल तोड़कर नए बनाए गए हैं। पीजी छात्रों को हास्टल तक जाने के लिए काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। ठेकेदार ने हास्टल तक पहुंचने वाले दो गेट पर कब्जा किया हुआ है। इन गेट से पीजी डॉक्टरों को इंट्री नहीं जाने दी जाती। उन्हें कच्चे मार्ग से आने जाने के लिए कहा जाता है। इसके कारण डॉक्टरों में गुस्सा व्याप्त था। कई पीजी डॉक्टर कच्चे रास्ते में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इसी बात से नाराज होकर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आशय द्विवेदी अपने साथियों, पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और गेट पर खुद का ताला जड़ दिया। उन्होंने बताया कि ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ कई मर्तबा प्रबंधन से शिकायत कर चुके हैं। डीन को भी पत्र लिख चुके हैं।उनसे मुलाकात भी कर चुके हैं। इसके बाद भी ठेकेदार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। ठेकेदार प्रबंधन की मजबूरी हो सकता है लेकिन हमारी नहीं है। ठेकेदार पिछले दिनों कॉलेज के कार्यक्रम में भी बदसलूकी कर चुका है। उसके हौशले बुलंद है लेकिन पीजी छात्रों के पास कोई मजबूरी नहीं है। वह ठेकेदार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस गेट से अब हम नहीं जाएंगे तो कोई भी नहीं जाएगा।