हड़ताल पर जाएंगे रीवा के जूनियर डॉक्टर, इस दिन से बंद कर देंगे सारी सेवाएं

जूनियर डॉक्टर फिर हड़ताल की राह पर हैं। बैठक में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। 10 जनवरी को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को आपोडी, रूटीन सेवाएं बंद कर देंगे। 13 जनवरी से एमरजेंसी सेवाओं से भी तौबा कर लेंगे।

हड़ताल पर जाएंगे रीवा के जूनियर डॉक्टर, इस दिन से बंद कर देंगे सारी सेवाएं
file photo

 रीवा। मेडिकल कॉलेज बजट संकट से जूझ रहा है। पिछले कई महीनों से शासन से दवाइयों का बजट नहीं मिला है। दवाइयां खत्म हो गई हैं। किसी तरह से स्थानीय स्तर पर व्यवस्था कर अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस समस्या से अस्पताल प्रबंधन निपट नहीं पाया था कि अब जूनियर डॉक्अरों ने भी टेंशन दे दी है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन रीवा ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। सोमवार को श्याम शाह मेकडिकल कॉलेज के छात्र संगन ने एक बैठक आयोजित की। बैठक में जूनियर डॉक्टर के अधिकार एवं मासिक वेतनमान को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। चर्चा के बाद तीन बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। छात्र संगठन ने निर्णय लिया है कि  यदि उनका जनवरी माह के पहले से स्टाय पेड नहीं दिया जाता है तो वह काम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे। जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौपट हो जाएंगी।
पिछले चार महीनों से नहीं मिली फूटी कौड़ी
जूडा अध्यक्ष रीवा डाक्टर आशय द्विवेदी ने बताया कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों को पिछले चार महीनों से स्टाय पेड के नाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं मिली। छात्र बिना मासिक वेतनमान के ही काम करने को मजबूर हैं। कई मर्तबा प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई  लेकिन कोई हल नहीं निकला। यही वजह है कि जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।


11 से बंद कर देंगे सेवाएं
जूनियर डॉक्टरों ने बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया है कि वह 10 जनवरी को प्रतिकात्मक रूप से मांगों को पूरा करने के लिए काली पट्टी बांधकर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को रूटीन सेवाएं बंद कर देंगे। इसके बाद 13 जनवरी से आकस्मिक सेवाएं भी बंद कर देंगे। बैठक में छात्र संगठन ने निर्णय लिया है कि सभी जूनियर डॉक्टरों का जनवरी माह के पहले का रुका अुआ वेतन का भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाए। प्रथम वर्ष के जनूयिर डॉक्टर्स का 3 से 4 माह का बकाया वेतन का भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाए। इसके अलावा लिखित में आश्वासन मांगा गया है कि प्रत्यक महीने की 5 तारीख तक सभी जूनियर डॉक्टरों को वेतन का भुगतान सुचारू रूप से किया जाए।