नए बस स्टैण्ड में जूनियर डॉक्टरों को पुलिस ने पीटा, जूडा ने थाना घेरा

जूनियर डॉक्टरों को पुलिस ने आधी रात को निशाना बनाया। डॉक्टर अस्पताल में काम करने के बाद नए बस स्टैण्ड में चाय पीने गए थे। चाय पीने के दौरान ही उनके साथ पुलिसकर्मियों मारपीट की। इसकी शिकायत जब वह समान थाना पुलिस से करने गए थे। वहां भी अभद्रता की गई। बात सुनने की जगह उन्हें धमकी दी गई। इससे नाराज जूनियर डॉक्टर ऐसोसिएशन सड़कों पर उतर आया। सोमवार को सबसे पहले उन्होंने डीन से मुलाकात की। इसके बाद सीधे समान थाना पहुंचे। समान थाना से एसपी के पास गए। एसपी को ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

नए बस स्टैण्ड में जूनियर डॉक्टरों को पुलिस ने पीटा, जूडा ने थाना घेरा

जूनियर डॉक्टरों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
आधी रात को नए बस स्टैण्ड में की गई थी मारपीट
रीवा।  जूडा डाक्टरों का आरोप  है कि बीते दिवस देर रात ड्यूटी से खाली होने के बाद कुछ जूनियर डॉक्टर शहर के नए बस स्टैंड में चाय पीने के लिए गए थे। जहां पेट्रोलिंग कर रही पुलिस द्वारा बेवजह उनके साथ लात घुसों से मारपीट की गई। इतना ही नहीं जूनियर डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि मामले की शिकायत लेकर जब वह सामान थाना पहुंचे तो वहां भी पुलिस कर्मियों ने उन्हें धमकाया और अभद्रता की।  फिलहाल घटना से जूडा संगठन में आक्रोश व्याप्त है और उनके द्वारा कार्रवाई की मांग की गई है।  घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 20-21 जुलाई की दरमियानी रात मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टर भानु प्रताप व लोकेंद्र पाटीदार रात तकरीबन 12 बजे ड्यूटी से खाली होने के बाद चाय पीने नए बस स्टैंड गए थे। बताया गया कि दोनों डॉक्टर आपस में बातचीत करते हुए चाय पी रहे थे तभी पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन वहां पहुंचा। जिसमें मौजूद महिला सहित दो पुरुष पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बेवजह मारपीट की। बताया गया कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें देर रात घूमने की सजा देते हुए दोबारा दिखाई ना देने की भी धमकी दी थी। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जूडा संगठन के बैनर तले कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है।  मामले में एसपी विवेक सिंह ने कहा कि जूनियर डॉक्टर द्वारा पुलिस कर्मियों पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले की जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।