मीडिया पर भड़के कमलनाथ, बोले इन्हें धक्का देकर बाहर निकालो

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पसीसी चीज इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में वह मीडिया कर्मियों पर भी भड़क गए। उन्हें अपमानिक करते हुए कार्यक्रम से धक्का देकर बाहर निकालने की बात कह दी। इसके बाद मीडियाकर्मियों ने कार्यक्रम का ही बहिष्कार कर दिया।

मीडिया पर भड़के कमलनाथ, बोले इन्हें धक्का देकर बाहर निकालो

इंदौर। मातंग समाज के प्रांतीय अधिवेशान में शामिल होने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर पहुंचे हुए थे। गांधी हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का कवरेज करने मीडियोकर्मी भी पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मीडियाकर्मियों पर ही भड़क गए। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों को ही बाहर निकालने का आदेश सुरक्षाकर्मियों को दे दिया। इसके बााद सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को कार्यक्रम स्थल से धक्का मार कर बाहर निकाल दिया। पूर्व सीएम कमलनाथ के इस रवैये की चारों तरफ घोर निंदा हो रही है। इस घटना के बाद हालांकि पत्रकारों ने कार्यक्रम का ही बहिष्कार कर दिया। कवरेज करने से भी इंकार कर दिया था।
कैलाश विजयवर्गीय ने की निंदा
कमलनाथ के बर्ताव पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हममें से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने आपकाल नहीं देखा। आपातकाल की मानसिकता इंदौर में आज हमने देखी। पत्रकारों के साथ घमंडीनाथ जी ने जो किया वो आपतकाल से कम नहीं है। मैं इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।
बाद में कमलनाथ ने दी सफाई
 उन्होंने कहा कि पीछे पब्लिक बैठी है। सामने मीडियाकर्मी आकर खड़े हो गए। पीछे वालों को कुछ दिख नहीं रहा था। मैंने कहा कि यदि आपका कवरेज हो गया तो पीछे चले जाएं। उनमें से कुछ लोगों ने कहा कि हम चले जाएंगे तो हमने कहा कि चले जाइए।