कंगना रनोट को एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला जवान ने जडा थप्पड़

अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव जीतने वाली कंगना रनोट को चंढीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला जवान ने थप्पड़ जड़ दिए। सीआईएससफ महिला जवान ने कंगना रनोट के किसान आंदोलन के समय दिए गए बयान को थप्पड़ मारने की वजह बताई। थप्पड़ मारने के बाद दोनों पक्ष का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में महिला जवान पर एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

कंगना रनोट को एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला जवान ने जडा थप्पड़

महिला जवान को किया गया निलंबित
चंडीगढ़। कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान ने थप्पड़ मारा है। थप्पड़ मारने वाली जवान का नाम कुलविंदर कौर ने बताया कि कंगना के किसान आंदोलन पर दिए बयान से वह आहत थी। वहीं कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि महिला ने उन्हें थप्पड़ मारने के साथ गाली भी दी है। महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना रनोट भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार दोपहर साढ़े 3 बजे विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट के-707 से दिल्ली के लिए निकल रही थीं, तभी सिक्योरिटी चेक के दौरान महिला ने कंगना को थप्पड़ मार दिया।

कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सीआईएसएफ की जवान उनके किसान आंदोलन में दिए गए बयान से आहत थी। वहीं कंगना भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं। एक वीडियो में कुलविंदर कह रही है कि कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे है। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।