किडनी के मरीजों को मिलने वाली है बड़ी राहत, अब यहां भी शुरू होने जा रही डायलिसिस की सुविधा

किडनी के मरीजों को राहत मिलने वाली है। संजय गांधी अस्पताल में भी डायलिसिस की सुविधा शुरू होने वाली है। इसकी शुरुआत सोमवार से शुरू कर दी जाएगी। इसकी जिम्मेदारी भी सुपर स्पेशलिटी विभाग के नेफ्रोलॉजिस्ट ही सम्हालेंगे।

किडनी के मरीजों को मिलने वाली है बड़ी राहत, अब यहां भी शुरू होने जा रही डायलिसिस की सुविधा
File photo

संजय गांधी अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भी शुरू होगी डायलिसिस यूनिट
रीवा। ज्ञात हो कि अभी तक सिर्फ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही डायलिसिस की सुविधाएं मरीजों को मिल रही थी। डायलिसिस यूनिट बनाया गया है। यहां डायलिसिस के लिए 18 मशीनें इंस्टाल की गई है। इसके अलावा आईसीयू में भी चार मशीनें इंस्टाल की गई हैं। अब डायलिसिस की सुविधा संजय गांधी अस्पताल में भी शुरू होने वाली है। अब तक संजय गांधी अस्पताल में एमरजेंसी मरीजों को ही डायलिसिस की सुविधा मिल रही थी लेकिन अब यहां भी रेग्युलर डायलिसिस की जाएगी। यहां भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तरह की मरीजों को डायलिसिस के स्लॉट मिल सकेंगे। संजय गांधी अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मेडिसिन विभाग के आईसीयू में ही शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इसकी शुरुआत संभवत: सोमवार या मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ रोहन द्विवेदी के पास ही होगी। नेफ्रोलॉजी विभाग के अंडर में ही संजय गांधी अस्पताल में भी नेफ्रोलॉजी यूनिट का संचालन किया जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने से कई और किडनी के मरीजों को सस्ते दर पर डायलिसिस की सुविधा मिल पाएगी। रीवा में किडनी के रोगियों की संख्या अधिक है लेकिन डायलिसिस के लिए अभी भी सुविधाएं कम है। यही वजह है कि डायलिसिस कराने के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 24 घंटे डायलिसिस होने के बाद भी सभी मरीजों का नंबर नहीं लग पाता। यही वजह है कि सुपर के बाद अब संजय गांधी अस्पताल में भी सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इससे संजय गांधी अस्पताल आने वाले मरीजों को डायलिसिस की सुविधा यहीं पर मिल जाएगी। उन्हें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नहीं भेजना पड़ेगा।