जिला अस्पताल में जल्द ही किडनी के रोगियों को मिलेगी यह सुविधा
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रेडक्रास सोसायटी के जिला प्रबंधन समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जिले के दिव्यांगजनों के ऑपरेशन के लिए लाइफ लाइन एक्सप्रेस बुलाने के प्रबंध किये जाय। एलिम्को का एक सेंटर रीवा में प्रारंभ करें। कलेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही जिला अस्पताल में किडनी के उपचार के लिए डायलिसिस मशीन स्थापित की जायेगी। इसके लिए शीघ्र कार्यवाही की जाय।
रीवा। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि देहरादून नेत्र बाधित राष्ट्रीय दिव्यांग संस्थान में दिव्यांग बच्चों की स्मार्ट क्लासेस में ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाई होती है । दृष्टिबाधित दिव्यांग कुछ गतिविधियां करके आय भी प्राप्त कर लेते हैं। संस्थान के अवलोकन के लिए दो प्रतिनिधियों को देहरादून भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर दिव्यांग शिविरों का आयोजन कर उनकी स्क्रीनिंग कराई जाए। दिव्यांगजनों को नि:शुल्क उपकरण का वितरण किया जाए। एलिम्को संस्थान द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कान की मशीन दी जाती है। विकासखण्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर कान की मशीनें वितरित करायें। दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम उपकरण तैयार करने वाली एजेंसी द्वारा डस्ट क्लेक्शन मशीन एवं लेमिनेशन मशीन खरीदने का प्रस्ताव दिया गया। उन्होंने कला मंदिर के सामने मंगल भवन का निर्माण करने के लिए पीआईयू से निर्माण कार्य का स्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिये। बैठक में दिव्यांग शिविर 17 सितंबर को आयोजित करने की जानकारी दी गयी।