जानिए कितने अरब रीवा की शराब दुकानों से आएंगे, सिर्फ 8 शराब समूह में सिमट गई 77 शराब दुकानें
शराब दुकानों के समूहों में बड़ा बदलाव किया गया है। जिला समिति से प्रस्ताव बनाकर शासन के पास भेजा गया था। इसकी स्वीकृति भी मिल गई है। अब रीवा जिला की 27 समूहों की जगह सिर्फ 8 समूहें ही रह जाएंगी। इन सभी शराब दुकानों को 8 समूहों में बदल दिया गया है। इन्हीं 8 समूहों का टेंडर होगा।
जिला कमेटी ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा, शासन से भी मिल गई स्वीकृति
रीवा। ज्ञात हो कि अभी तक आबकारी विभाग जिलों में दो से तीन कम्पोजिट दुकानों का एक समूह बनाकर उनकी नीलामी कर रहा था। इस मर्तबा इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। नवीनीकरण और लॉटरी में फेल होने के बाद रीवा जिला से जिला समिति ने शासन के पास प्रस्ताव भेजा। इसमें तीन से चार समूहों की शराब दुकानों को जोड़कर एक समूह बना दिया गया है। इससे रीवा जिला की सारी दुकानें सिर्फ 8 समूह में तब्दील हो गई हैं। ऐसा करने से प्रक्रिया भी कम होगी और एक ठेकेदार के पास कई शराब दुकानें भी आएंगी। हालांकि आरक्षित मूल्य में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पुराने समूहों के आरक्षित मूल्य को जोड़कर ही नए समूहों का आरक्षित मूल्य तय किया गया है। नए वित्तीय वर्ष में आरक्षित मूल्य को 15 फीसदी और बढ़ा दिया गया है। आरक्षित मूल्य के कारण ही शराब ठेकेदार टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से अपने कदम पीछे खींच रहे हैं। हालांकि 27 फरवरी से ई टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और 4 फरवरी को ईटेंडर खोला जाएगा। प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही स्थितियां समझ में आएंगी। समूहों में ज्यादा दुकानें जोड़कर बड़ा समूह बनाने का प्रस्ताव जिला समिति से शासन के पास भेजा गया था। इसकी स्वीकृति भी मिल गई है।
---------------------
8 समूह और आरक्षित वार्षिक मूल्य (राशि रुपए में)
समूह का नाम 2023-24 का मूल्य 2024-25 का मूल्य
समान समूह 694725604 798934452
झिरिया समूह 688240016 791476022
टीपी नगर 426164716 490089427
सेमरिया समूह 424937767 488678444
समान समूह 330356155 379909584
डभौरा समूह 144599887 166289877
चाकघाट 136850942 157378588
मऊगंज समूह 510592779 587181709
योग 3356467866 3859938103
---------------------
किस समूह में कौन सी दुकानें फंस रहीं
समान समूह में समान नाका- रतहरा, पीटीएस चौराहा, बिछिया, रायपुर कर्चुलियान क्रमांक 1, रायपुर कर्चुलियान क्रमांक 2 और रामनई, गुढ़ क्रमांक 1 गुढ़ क्रमांक 2 और महसांव को शामिल किया गया है। इसी तरह ग्रुप दो झिरिया समूह में में झिरिया, जयस्तंभ, सिरमौर चौराहा और उर्रहट, अमहिया और कॉलेज चौराहा, इटौरा और बोदाबाग, सगरा शामिल हैं। समूह 3 टीपी नगर समूह में ट्रंासपोर्ट नगर, करहिया मंडी, निपनिया, छिजवार, बनकुइयां, गोविंदगढ़ क्रमांक1 और गोविंदगढ़ क्रमांक 2, टीकर को शामिल किया गया है। समूह क्रमांक 4 सेमरिया समूह में सेमरिया 1, सेमरिया 2, बीड़ा, सिरमौर क्रमांक 1, सिरमौर क्रमांक 2, लालगांव, बैकुंठपुर मझियार और बरौं शामिल हैं। इसी तरह समान समूह में मनगवां, मनगवां बस्ती, रघुनाथगंज, गढ, पहरखा, गंगेव, मनिकवार, पुर्वा, दुआरी को शामिल किया गया था। 6ठवां समूह डभौरा समूह है। इसमें डभौरा, पनवार, रामबाग, चौखंडी, पटेहरा, अतरैला, बरौली, मदिरा दुकान शामिल हैं। 7 वां समूह चाकघाट समूह बनाया गया है। इसमें चाकघाट कोरांव, रायपुर मोड़ चौराहा, कटरा, सोहागी, त्योंथर, चन्द्रपुर, चिल्ला, गढ़ी मदिरा दुकान शामिल हैं। आठवां समूह मऊगंज है। मऊगंज समूह में मऊगंज क्रमांक 1, मऊगंज क्रमांक 2, खटरखरी, बिछरहटा, देवतालाब क्रमांक 1, देवतालाब क्रमांक 2, खैरा, सीतापुर, हनुमना क्रमांक 1, हनुमना क्रमांक 2, मलैगवां, हाटा, नईगढ़ी क्रमांक 1, नईगढ़ी क्रमांक 2, पहाड़ी और शाहपुर शामिल किया गया है।