जानिए कितने सीटर उड़ेगा विभाग और कितना लगेगा रीवा से भोपाल, इंदौर का किराया

मप्र में शुरू हो रही वायु सेवा का सेड्यूल फाइनल होने के साथ किराया भी तय हो गया है। दो एयर क्राफ्ट मप्र के 8 जिलों में एयर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। सातों दिन के लिए अलग अलग शहरों में एयरक्राफ्ट उड़ान भरेगा। रीवा से चार दिन हवाई सेवा मिलेगी।

जानिए कितने सीटर उड़ेगा विभाग और कितना लगेगा रीवा से भोपाल, इंदौर का किराया

REWA.13 जून से मप्र में पीएमश्री पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत की जा रही है। दो एयरक्राफ्ट शुरुआत दौर में उड़ान भरेंगे। यह 6 सीटर विमान होंगे। सोमवार को जबलपुर से रीवा सुबह 11.40 बजे फ्लाइट पहुंचेगी। फिर यहां से जबलपुर के लिए 12 बजे उड़ान भरेगी। फ्लाईओरा एयर टैक्सी सेवाएं देंगी। उड़ान के हिसाब से पर यात्री का किराया भी तय कर दिया गया है। इस सुविधा के शुरू होने से रीवा से जबलपुर,भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जाने वाले लोगों को आसानी होगी।
दो एयर क्राफ्ट चलेंगे
मप्र के 8 शहरों के बीच दो एयरक्राफ्ट उड़ान भरेंगे। रीवा को सप्ताह में चार दिन हवाई सेवा फिलहाल मिलेगी। इसमें यात्रियों को नान स्टाप उड़ान के लिए ज्यादा और एक या दो स्टाप वाली उड़ानों में कम किराया चुकाना पड़ेगा। सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को रीवा से एयर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
किस शहर के लिए कितना लगेगा किराया
भोपाल से इंदौर       2062 रुपए
इंदौर से जबलपुर     4875 रुपए
जबलपुर से रीवा      2625-3000 रुपए
जबलपुर से भोपाल    3375 रुपए
भोपाल से रीवा         3825-5737 रुपए
इंदौर से रीवा           4500 रुपए
जबलपुर से इंदौर      3262 रुपए
इंदौर से उज्जैन        1125 रुपए
उज्जैन से भोपाल      2062 रुपए
भोपाल से ग्वालियर    4125 रुपए
इंदौर से ग्वालियर      4387 रुपए
जबलपुर से उजजैन    4125 रुपए
रीवा से सिंगरौली        1125 रुपए
सिंगरौली से जबलपुर    2475 रुपए
सिंगरौली से भोपाल       4500 रुपए