जानिए रीवा में कितने वोटर, किस विस में कितने महिला और पुरुष और कौन बनेगा गेम चेंजर
संसदीय क्षेत्र रीवा में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इस चुनाव में उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 18 लाख मतदाता करेंगे। इस बार भी महिलाओं पर पूरा दारोदार रहेगा। विधानसभा में महिलाओं ने वोटिंग में कमाल किया था। ऐसी ही वोटिंग की उम्मीद नेताओं ने फिर से महिलाओं से की है। यदि ऐसा हुआ तो महिला वोटर ही गेम चेंजर बनेंगी।
जिला में 966936 पुरुष, 885176 महिला मतदाता और 14 थर्ड जेंडर
जिला में करीब 18 लाख वोटर पर पूरा दारोमदार
रीवा। रीवा संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन के लिए 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट से कराया जाएगा। इसमें मतदान के बाद मतदाता 7 सेकण्ड की अवधि तक अपनी पुष्टिकरण पर्ची देख सकेंगे। मतदान के लिए जिले भर में 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 1852126 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 966936 पुरुष, 885176 महिला मतदाता तथा 14 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। रीवा जिला में पुरुषों की संख्या महिला वोटरों से ज्यादा है। फिर भी यह किसी भी उम्मीदवार पर भारी पड़ सकती हैं। विधानसभा में कांग्रेस को महिलाओं की वोटिंग ने ही पटखनी दे दी थी। कांग्रेस लहर के चक्कर में फंसी रही और महिला वोटरों ने लहर का रुख ही मोड़ दिया था। इस चुनाव में महिलाओं पर फिर से उम्मीदवारों ने भरोसा जताया है।
विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या
विस क्षेत्र कुल मतदाता पुरुष महिला थर्ड जेंडर
सिरमौर 222416 117064 105352 --
सेमरिया 226856 118513 108343 --
त्योंथर 218154 114747 103405 02
मऊगंज 230016 119932 110084 --
देवतालाब 246859 128901 117958 --
मनगवां 249963 131111 118852 --
रीवा 223462 122340 112060 12
गुुढ़ 234400 122340 112060 --
योग 1852126 966936 885176 14
--------------------
2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं
कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 243, सेमरिया में 241, त्योंथर में 231, मऊगंज में 251, देवतालाब में 267, मनगवां में 281, रीवा में 244 तथा गुढ़ में 256 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, छाया, दिव्यांगों के लिए रैम्प, शौचालय सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलओ तैनात किए गए हैं।