जानिए किस दिन रीवा एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी 19 सीटर विमान और 999 रुपए में किसे मिलेगी टिकट

फ्लाई बिग कंपनी की हवाई जहाज 15 नवंबर से उड़ान भरेगी। पहली फ्लाइट भोपाल से रीवा आएगी। फिर रीवा से खजुराहो जाएगी। इसके बाद लौट कर रीवा से भोपाल जाएगी। फिलहाल कंपनी रीवा से सप्ताह में तीन दिन ही सेवाएं देंगी। इसमें भी किराया सभी सीटों का अलग अलग होगा। कुछ चुनिंदा सीटों पर ही 999 रुपए में यात्रियों को सस्ते सफर का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर पहले आओ और पहले पाओ वाली कंडीशन यहां लागू होगी।

जानिए किस दिन रीवा एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी 19 सीटर विमान और 999 रुपए में किसे मिलेगी टिकट
file photo

सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही मिलेगी 19 सीटर विमान सेवा
वहीं दूसरी तरफ फ्लाईओला ने पकड़ी रफ्तार, अब 6 दिन चलेगी
रीवा।  ज्ञात हो कि 20 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ पीएम नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया था। इसके बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने एक महीने तक 999 रुपए में भोपाल तक हवाई सफर कराने का वायदा किया था। 999 रुपए में भोपाल तक हवाई सेवा का आनंद उठाने के लिए विंध्य के लोग कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार खत्म तो होने वाला है लेकिन असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कितनी सीटों पर 999 रुपए में यात्रियों को हवाई सफर का मौका मिलेगा। फ्लाई बिग कंपनी की वेबसाइट में किराया अलग अलग दिखा रहा है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी 999 रुपए में बुकिंग होने का दावा कर रहे हैं। फिलहाल जब तक फ्लाइट उडऩ भरने नहीं लगती तब तक स्थितियां भी स्पष्ट होनी मुश्किल है। टाइम सेड्यूल और किराया की कीमतों के मामले में भी यात्री उलझन में हैं।
कंपनी ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है
फ्लाई बिग कंपनी ने भोपाल से रीवा, रीवा से खजुराहो और रीवा से भोपाल के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। वर्तमान समय में सिर्फ 15 नवंबर, 16 नवंबर और 18 नवंबर की डेट में ही टिकट की बुकिंग हो रही है। वहीं इसमें किराया अलग अलग दिखा रहा है। फ्लाई बिग कंपनी फिलहाल सप्ताह में तीन दिन ही फ्लाइट चलाएगी। लोगों को रीवा से भोपाल का सफर 999 रुपए में करना था लेकिन सभी सीटों पर बुकिंग प्राइज अलग अलग दिख रही है। अधिकारियेां का कहना है कि कंपनी 999 रुपए में भी टिकट दे रही है लेकिन सभी सीटों पर इस दर पर बुकिंग नहीं कर रही है। कुछ सीटों पर ही 999 रुपए में सेवाएं दी जा रही हैं।
फ्लाईओला ने भी पकड़ी रफ्तार
फ्लाई बिग ने जहां विंध्य के लोगों को निराश किया है। वहीं फ्लाई ओला ने विंध्य के लोगों के चेहरे पर खुशी बिखेरने का काम किया है। अब रीवा से भोपाल के बीच सप्ताह में 6 दिन फ्लाईओरा उड़ान भरेगी। इससे भोपाल जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। सप्ताह में सिर्फ गुरुवार को ही फ्लाईओरा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। शेष सभी दिन रीवा से भोपाल तक हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी।
रीवा से चलने वाली फ्लाइट का सेड्यूल
- भोपाल से सुबह 8 बजे रीवा के लिए उड़ान भरेगी और सुबह 10.05 बजे पहुंचेगी।
- रीवा से सुबह 10.35 बजे रवाना होकर 11.30 बजे खजुराहो जाएगी।
- खजुराहों से 11.05 बजे रवाना होकर 12 बजे रीवा फ्लाइट पहुंचेगी।
- रीवा से फिर 12.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होगी और 2.35 बजे पहुंचेगी।
-----------
15 नवंबर से कंपनी अपनी हवाई सेवाएं शुरू कर रही है। सेड्यूल में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। यह भी एक दो दिन में फाइनल हो जाएगा। फ्लाईबिग सभी सीटों पर 999 रुपए में हवाई सेवा नहीं दे रही है। कुछ सीटों पर ही यह सुविधा दी जा रही है। सप्ताह में तीन से चार दिन ही 19 सीटर विमान फिलहाल चलेगी।
रामजी अवस्थी
डायरेक्टर, स्टेट एयरपोर्ट अथॉरिटी