जानिए रीवा मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने ऐसा क्या किया कि पेरिस तक बज गया डंका

रीवा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज की धमक पेरिस तक पहुंच गई है। मल्टी डिसीप्लनरी रिसर्च यूनिट में संचालित शोध परियोजनाओं को इंटरनेशनल पहचान मिल रही है। फार्मेकोॉजी विभाग के डॉ शंखपाणि महापात्रा ने एंटी डायबिटिक ग्रुप पर किए गए शोध कार्य को पेरिस में प्रेजेंट किया। इनोवाइन ग्रुप के आयोजित डायबिटिक कान्फ्रेंस में रीवा के रिसर्चर शामिल हुए। इसे काफी सराहना मिली। शोध के परिणाम में एंटी डायबिटिक ड्रग का प्रभाव काफी प्रभावकारी रहा।

जानिए रीवा मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने ऐसा क्या किया कि पेरिस तक बज गया डंका
डाक्टरों का पेरिस में प्रेजेंटेशन

रीवा। प्राप्त आंकड़ों के आधार पर इसे पेटेंट कराया जा सकता है। डायबिटीज एवं एंडोक्राइनोलॉजी विषय पर इनोवाइन ग्रुप, संयुक्त राज्य अमेरिका तथा यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरेंस इटली के संयुक्त तत्वाधान में मेरक्यूर, पेरिस में आयोजित की गई। इस शोध कार्य में डॉ शंखपाणि महापात्रा के अलावा डॉ प्रभाकर सिंह, डॉ आदेश पाटीदार, डॉ बलवीर सिंह, डॉ संजय पाण्डेय सम्मलित हुए। इसके साथ ही मिस विभाग सिन्हा, सपनिता शिन्दे, भुगु सिंह का टेक्नीकल सहयोग सराहनीय रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्याह शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा को प्रजेन्ट करने एवं उपलब्धि हासिल करने पर चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ मनोज इंदूरकर, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा तथा सभी फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त किया है। इस शोध कार्य के लिए स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग नई दिल्ली ने फंड उपलब्ध कराया। मल्टी डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट में शोध कार्य पूर्ण किया गया।