क्योटी कांड: प्रेमी जोड़े के साथ छेडख़ानी, लूटपाट करने वालों को पुलिस ने उठाया, भेजा जेल

6 महीने पहले क्योटी जलप्रताप में प्रेमी जोड़ का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने, मारपीट कर लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

एसपी के आश्वासन के बाद पीडि़त पहुंचे थे थाना
सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो तब हरकत में आई पुलिस
रीवा। आपको बता दें कि गुरुवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पिकनिक स्पॉट पर आपत्तिजनक हालत में मौजूद युवक और युवती को स्थानीय युवकों ने पकड़ लिया था। युवक से रुपए छीने और युवती के साथ आरोपियों ने अश्लील हरकत भी की थी। वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तत्काल सभी पिकनिक स्पॉटों को सर्च कर घटनास्थल का पता लगाने के निर्देश दिए। पुलिस को घटनास्थल गढ़ थाना के लालगांव चौकी क्षेत्र का क्योंटी जलप्रपात में मिला, जहां चट्टान के नीचे युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मौजूद थे। यह वीडियो मार्च माह का बताया जा रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस सिरमौर थाना क्षेत्र में रहने वाले पीडि़त युवक और युवती तक भी पहुंच गई है। बताया गया है कि आरोपियों ने युवक से फोन पे में रुपए डलवाए थे। जिसके बाद आरोपियों का मोबाइल नम्बर पुलिस के हाथ लगा और पुलिस तीन आरोपियों तक पहुंच गई।
ये आरोपी पुलिस की पकड़ में आए
गढ़ थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि मामले में शामिल आरोपी शारदा पिता मिलन केवट निवासी ग्राम दुलहरा, मुकेश केवट पुत्र शिवनंदन केवट दुलहरा व संजय विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा क्योंटी को गिरफ्तार कर सिरमौर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपियों को केंद्रीय जेल भेजा गया है।
----------
युवती के साथ छेड़छाड़ व लूट का वीडियो वायरल होने के बाद घटना स्थल की पहचान कर पीडि़ता तक पुलिस पहुंची। युवती की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, लूट व आइटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक फरार आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा