विंध्य में दिलदारों की कमी, वन्यजीव प्रेमी बने फिरते तो हैं लेकिन खर्च एक रुपए नहीं करते
मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर में वन्यजीवों को गोद लेने की दरकार प्रबंधन ने की। उम्मीद थी कि विंध्य से बेहतर रिस्पांस मिलेगा लेकिन एक भी दिलदार नहीं मिला। किसी ने वन्यजीवों को गोद नहीं लिया। बाहरी पर्यटकों ने ही लॉज बचाई। फिलहाल किसी भी वन्यजीव को पालनहार नहीं मिल पाए हैं। यहां सब मुफ्त का घूमने आते हैं लेकिन इन पर जब खर्च करने की बात आती तो मुकर जाते हैं।
रीवा। मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर की स्थापना से विंध्य को पुरानी पहचान वापस मिली। सफेद बाघ की वापसी हुई। देशभर में विंध्य का नाम हुआ। मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर मुकुंदपुर में कई वन्यजीव देश के अलग अलग हिस्सों से लाए गए। यहां बाघ, सफेद बाघ, बब्बर शेर सहित सभी वन्यजीव हैं। प्रबंधन ने इनके खर्च की जिम्मेदारी आम जनता से उठाने की अपील की। वन्यजीवेां को गोद लेने के लिए योजना तैयार की। एक दिन का खर्च भी यहां मामूली ही रखा गया है। इसके बाद भी विंध्य के लोग वन्यजीवेंा को गोद लेने के लिए आगे नहीं आए। 100 रुपए से लेकर 1151 रुपए अधिकतम एक दिन का खर्च तक यहां के लोग उठा नहीं पा रहे हैं। विध्ंय के वन्यप्राणी प्रेमियों को बाहरी पर्यटकों ने आइना जरूर दिखाया है। बाहर से आने वाले पर्यटक यहां घूमने के बाद कायल हो जाते हैं। यहां की खूबसूरती बहुत रास आती है। यही वजह है कि कई बाहरी पर्यटक एक दिन के लिए ही सही वन्यजीवेां को गोद लेकर जरूर जाते हैं। वहीं अपने विंध्य का नाम रोशन करने वाले वन्यजीवों को यहीं के लोग गोद लेना पसंद नहीं कर रहे हैं।
हर दिन हजारों पर्यटक जाते हैं
मार्तण्ड सिंह जूदेव रीवा से करीब है लेकिन सतना के मुकुंदपुर में स्थति है। यहां रीवा और सतना सहित सीधी, शहडोल, सिंगरौली सहित दूर दूर से पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। सफेद बाघ इन सबको यहां खींच लाता है। यहां हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन 100 रुपए देकर वन्यजीवों को गोद लेने कोई भी आगे नहीं आता।
वन्यजीवों को गोद लेने के लिए तय देय राशि
प्रजातियां वार्षिक अर्धवार्षिक त्रैमासिक महीना प्रतिदिन
बाघ, शेर 411000 210000 105100 35000 1151
तेंदुआ 165000 82000 41000 13000 501
भालू 110000 51000 27000 9100 301
गौर 300000 150000 75000 25000 1001
थामिन डीयर 90000 45000 23000 7100 251
सांभर 90000 45000 21000 7100 251
नीलगाय 90000 45000 21000 7100 251
बारहसिंगा 90000 45000 21000 7100 251
चीतल 36000 18000 10000 3100 101
कृष्णमृग 36000 18000 10000 3100 101
चिंकारा 36000 18000 10000 3100 101
हॉग डीयर 36000 18000 10000 3100 101
बार्किंग डीयर 21000 10000 5100 2100 101
जंगली सूअर 54000 27000 13000 5100 101
गोद लेने के लिए यह करना होगा
वन्यजीवों को गोद लेने के लिए इच्छुक वन्यजीव प्रेमियों को सतना मे ंदेय मेसर्स मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी सतना एसी नंबर 527302010016760 को देय बैंक/ नगद के साथ संलग्न फार्म मेमं गोद लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। गोद लेने के शुल्क के साथ आवेदन पत्र निदेशक, महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी और चिडिय़ाघर मुकुंदपुर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जमा किया जा सकता है।
यह मिलेगा फायदा
भुगतान की गई राशि पर धारा 80 जी (5) के तहत आयकर में छूट मिलेगी। गोद लेने का अधिकारिक प्रमाण पत्र गोद लेने वाले व्यक्ति, संस्था और संगठन को प्रदान किया जाएगा। गोद लिए गए वन्यप्राणी का नाम, अवधि का प्रदर्शन पट्टिका बाड़े के बाहर लगाई जाएगी। वर्षभर गोद लेने पर उस व्यक्ति का नाम उसकी सहमति से वन विहार के प्रवेश द्वारों पर प्रदर्शित की जाएगी। भुगतान की गई राशि के 10 फीसदी राशि नि:शुल्क पास अंगीकर्ता को भ्रमण, सफारी के लिए अंगीकृत अवधि के दौरान प्रदान किया जाएगा। गोद लेने वाले वन्यजीव के साथ एक फोटो भी प्रदान की जाएगी।