मप्र में लाड़ली बहना योजना और महाराष्ट्र में शुरू होगी लाडला भाई, 12वीं पास युवाओं को घर बैठे मिलेगा गुजारा भत्ता
मप्र सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की। 1250 रुपए सभी बहनों के खाते में सरकार भेज रही है। इस लाडली योजना ने ही मप्र में सरकार बनाई थी। कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। अब इसी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार भी चल पड़ी है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महाराष्ट्र गठबंधन सरकार ने बढ़ा दांव युवाओं को लेकर चला है। अब 12वीं पास बेरोजगारों को सरकार घर बैठे गुजारा भत्ता देगी। अब देखना है कि मप्र की तरह ही महाराष्ट्र में लाडला भाई क्या गुल खिलाते हैं।
12वीं पास को हर मिहीने 6 हजार, ग्रेजुएट को मिलेेंगे 10 हजार
मुंबई। महाराष्ट्र की भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 12वीं पास युवाओं के लिए लाडला भाई के नाम से एक खास योजना लेकर आ रही है। इस योजना के तहत 12वीं पास करने वाले छात्रों को हर महीने छह हजार रुपए देने का ऐलान किया है। सरकार इस योजना के तहत डिप्लोमा कर रहे छात्रों को हर महीने आठ हजार रुपए देगी, जबकि जो छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, उन्हें हर महीने 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना की घोषणा सीएम एकनाथ शिंदे ने की है। इस घोषणा को इसी साल होने वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
विपक्ष को साधने की कोशिश
सरकार ने चुनाव से कुछ महीने पहले ये घोषणा कर कई वर्गों को साधने की कोशिश की है। बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्ष युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को बीते लंबे समय से उठाता रहा है। शिंदे सरकार ने युवाओं के लिए आर्थिक मदद का ऐलान कर एक तरह से विपक्ष को भी जवाब दिया है। सीएम शिंदे ने कहा कि इस योजना के तहत हमारी सरकार राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है, जहां वे काम करेंगे। इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना पेश की है, इस योजना के माध्यम से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया है। इस योजना के तहत हमारे युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें वजीफा देगी।
युवाओं को एक साल अप्रेंटिसशिप करने का मिलेगा मौका
सीएम शिंदे ने कहा कि लाडला भाई स्कीम का उद्देश्य युवा पुरुषों का समर्थन करना है। युवा कारखानों में एक साल की अप्रेंटिसशिप करेंगे, जहां उन्हें काम करने का अनुभव प्राप्त होगा। सरकार का मानना है कि इस पहल से एक कुशल कार्यबल तैयार होगा जो राज्य और देश के इंडस्ट्री दोनों को लाभान्वित करेगा। सीएम शिंदे ने कहा कि इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी सरकार ने इस तरह की योजना शुरू की है। इसके जरिए हमने बेरोजगारी का समाधान निकाला है।
मप्र में चल रही है लाडली बहना योजना
मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना पूरे देश में चर्चित है। योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में इस योजना ने प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी कराई थी। महाराष्ट्र सरकार ने भी 27 जून को बजट में मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना की घोषणा की थी। जिसमें हर महीने 1500 रुपए देने की घोषणा की। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजीत पवार ने बजट पेश करते हुए जानकारी दी थी कि लाडली बहन योजना को जुलाई महीने से लागू कर दिया जाएगा।