लाडली बहना योजना सिर्फ ठगने के लिए है: अखिलेश यादव
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने सिरमौर में चुनावी बिगुल फूंक गए। उन्होंने सिरमौर में आयोजित सभा में भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि लाडली बहना सिर्फ चुनावी मुद्दा है। यह योजना लोगों को ठगने के लिए है।
REWA। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा गरीब और असहाय लोगों को सिर्फ वोट बैंक मानती है। लेकिन इन पर ही सबसे अधिक अत्याचार हुआ है। भाजपा के राज में हर वर्ग नाराज है, महिलाओं को आरक्षण देने के मामले में भी भाजपा फिसड्डी साबित हुई है। सोलर प्लांट तो रीवा में है लेकिन यहां के लोगों को बिजली नहीं मिल रही है, उसे दूसरे राज्यों को बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में जहां-जहां समाजवादी पार्टी के विधायक चुने गए, वहां गरीबों के हित में कार्य किए गए।
सिरमौर अन्य क्षेत्रों से आज भी पिछड़ा हुआ है
अखिलेश ने कहा कि सिरमौर विधानसभा क्षेत्र आज भी अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा काफी पिछड़ा हुआ इलाका है। भाजपा ने हालत काफी दयनीय कर दी है, अगर समाजवादी पार्टी से यहां के प्रत्याशी जीत कर जाते हैं तो निश्चित तौर पर जो सिरमौर विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं हैं उसका निदान किया जाएगा। उन्होंने बरदहा घाटी में टनल, रीवा मिर्जापुर रेलवे लाइन अन्य मुद्दों पर काम होगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय प्रत्याशी के जो भी मुद्देे होंगे, उन्हें लोकसभा में मजबूती से उठाया जायेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस अवसर पर सपा प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल व सिरमौर विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मण तिवारी, प्रदेश महासचिव इन्द्रभान यादव, कर्बी विधायक अतुल प्रधान, विशम्भर पटेल, विधायक पूर्ण व्यास गौड़, जिला अध्यक्ष रीवा कमलेंद्र पांडेय महेन्द्र मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, नत्थूलाल सेन, एम.डी.खान, नूरूल हसन, अमरेश पटेल, सिद्धार्थ मिश्रा, सिद्धार्थ सिंह, अमितेश तिवारी, आशीष मिश्रा अशोक मिश्रा ,पप्पू तिवारी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।