भू अभिलेख अधिकारियों को भी चाहिए राजस्व अधिकारियों जैसी सुविधा, संविलियन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

भू अभिलेख अधिकारी संघ ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व मंत्री से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंप कर मांगों को पूरा करने की मांग की। भू अभिलेख अधिकारियों ने भी राजस्व मंत्री से राजस्व विभाग में संविलियन, पूल वाहन, वेतन विसंगति दूर करने जैसी मांगों को पूरा करने की मांग की है।

भू अभिलेख अधिकारियों को भी चाहिए राजस्व अधिकारियों जैसी सुविधा, संविलियन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

भोपाल। भू अभिलेख अधिकारी संघ ने राजस्व मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से सहायक अधीक्षक भू अभिलेख पद को राजपत्रित किए जाने, वेतनमान की विसंगति को दूर करने, स्थाई पदोन्नति बहाल किए जाने,  भू अभिलेख अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराने,  भू अभिलेख अधिकारी संवर्ग को राजस्व विभाग संवर्ग में संविलियन किए जाने की मांग की गई है। भू अभिलेख अधिकारी संघ का कहना है कि भू अभिलेख अधिकारी संवर्ग राजस्व विभाग अंतर्गत ही एक राजस्व अधिकारी का संवर्ग है। इसमें आयुक्त भू अभिलेख अंतर्गत अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक भू अभिलेख अधिकारी आते हैं। यह सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के समकक्ष होते हैं लेकिन वर्तमान मं डिजिटलाइजेशन एवं जनकारियों का आनलाइन एकत्रीकरण बंदोबस्त की समाप्ति से संवर्ग की महत्ता समाप्त हो गई है। दोनों संवर्गों को एक करने की योजना विभाग अंतर्गत काफी समय से प्रक्रियाधीन है लेकिन इस पर अमल नहीं हो पाया है। इसके अलावा अधीक्षक भू अभिलेख को पूर्व में वाहन उपलब्ध था। जिसके माध्यम से तहसीलों का दौरा कार्य कियाजाता था लेकिन आज जिले में वाहन कंडम हो गए हैं। इसके कारण तहसीलों का भ्रमण नहीं किया जा सकता। वर्तमान में नायब तहसीलदारों को एक एक पूल वाहन उपलब्ध हैं। ऐसे में एसएलआर, एएसएलआर को भी पूल वाहन उपलब्ध कराया जाए। भू अभिलेख अधिकारी संघ ने मांग की है कि राजस्व अधिकारी की वेतनमान विसंगति को दूर किए जाने के लिए संघ ने कई मांग पत्र शासन के समक्ष प्रस्तुत किए जिनका निराकरण आज तक नहीं हो पाया। इन सभी मांगो को राजस्व मंत्री से पूरा करने की मांग संघ के पदाधिकारियों ने की है।