सरकारी कार्यालय के लिए छोड़ी थी जमीन, रातों रात सड़क बना डाली

अतिक्रमणकारियों के हौसले देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। रीवा शहर में कुछ भी मूमकिन हैं। यहां पूरे शहर को अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे में ले रखा है। रातों रात सरकारी जमीनें गायब कर दी जाती है। अतिक्रमण कर लेते हैं। अब नया मामला बोदाबाग का सामने आया है। यहां सैनिक स्कूल से अधिग्रहित की गई जमीन को सरकारी कार्यालय बनाने के लिए छोड़ा गया था। प्रशासन से इस खाली भूमि को शासकीय विभाग को आवंटित भी कर दिया था लेकिन यहां रातों रात सड़क बना दी गई। सारा काम फटाफट हुआ लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब सड़क बन कर तैयार हो गई है।

सरकारी कार्यालय के लिए छोड़ी थी जमीन, रातों रात सड़क बना डाली

रीवा।ज्ञात हो कि सैनिक स्कूल की कई एकड़ भूमि को सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी। अधिग्रहित की गई काफी जमीन सड़क बनाने के बाद भी शेष रह गई थी। इसमें से दो रकबा को दो विभागों को आवंटित की गई। इनमें से एक विभाग पीडब्लूडी है। पीडब्लूडी विभाग ने भवन का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया। स्ट्रक्चर भी खड़ा हो गया है। इसी के बगल वाली जमीन को किसी दूसरे विभाग को आवंटित किया गया है लेकिन निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ है। इस जमीन से अभी तक लोग पैदल और गाडिय़ों से बिना सड़क के ही आना जाना करते थे। इस मर्तबा अचानक ही बारिश के पहले रातों रात सरकारी प्लाट पर सड़क डाल दी गई। अब सरकारी जमीन से होकर सड़क निकल चुकी है। जिसका उपयोग मोहल्ले के लोग कर रहे हैं। अब समस्या यह है कि जब विभाग इस भूमि को अपने कब्जे में लेगा तब इस सड़क को हटाने में विभाग सहित प्रशासन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन की सुस्ती भी अतिक्रमण को बढ़ावा देती है। समय रहते अतिक्रमण हटाया नहीं जाता और जब अतिक्रमण हो जाता है तो नगर निगम और प्रशासन उन्हें हटा नहीं पाते। सड़क बनकर तैयार हो गई है। प्लाट के बीच से ही निकाली गई है। यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।