बीते साल ने रीवा को चमकाया, आसमान पर पहुंचाया और नए साल में पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन
गुजरे साल में रीवा को कई सौगातें मिली। रीवा धरती से आसमान तक पहुंच गया। उड़ान को पंख लगे। एयरपोर्ट की सौगात मिली। अब नए साल में पटरी पर ट्रेन दौड़ाने की तैयारी है। रेलवे लाइन बिछ गई। स्टेशन बन गए। ट्रायल भी सफल रहा। अब गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलने का इंतजार है जो इस साल पूरा हो जाएगा। वहीं भव्य जिला कोर्ट की भी शुरुआत इसी साल होगा।
वर्ष 2025 भी होगा सौगातों वाला, ट्रेन, कोर्ट भवन से लेकर ओव्हरब्रिज तक मिलेगा
रीवा। वर्ष 2024 बीत गया। आज से 2025 की शुरुआत हो रही है। बीता साल रीवा के विकास में पंख लगा गया। हवाई अड्डा की सौगात मिली। अब नए साल में रीवा को नई रेलवे लाइन मिलेगी। रीवा से गोविंदगढ़ तक ट्रेन दौडऩे लगेगी। इसके अलावा कई और भी बड़े प्रोजेक्ट जो बीते साल में शुरू हुए। वह नए साल में पूरे होंगे। मेडिकल हब बनाने की दिशा में कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे होंगे। करीब 90 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुए नए जिला कोर्ट की भी शुरुआत होगी। नए साल में कई स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा, उद्योग और यातायात सभी दिशाओं में विकास को पंख लगने तय हैं। नए जिला मऊगंज में भी तेजी से विकास की योजना है।
--------
गोविंदगढ़ तक दौड़ेगी ट्रेन
रीवा से गोविंदगढ़ तक रेलवे लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। ट्रेन दौड़ा कर ट्रायल भी हो चुका है। स्टेशन भी बनाए जा चुके हैं। रेलवे लाइन के शुभारंभ का एक मर्तबा लोकार्पण कार्यक्रम टल चुका है। उम्मीद है कि नए साल में लोकार्पण का काम पूरा हो जाएगा।
---------
नया कोर्ट भवन भी शुरू होगा
इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर बना करीब 90 करोड़ की लागत से नया जिला कोर्ट भवन भी इसी साल शुरू होगा। नया कोर्ट भवन बन कर तैयार हो चुका है। नए साल में नए कोर्ट भवन की सौगात भी रीवा को मिलेगी।
---------
सीएम राइज स्कूल का काम होगा पूरा
पीके सीएम राइज स्कूल का काम तेजी से चल रहा है। करीब 54 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कार्य चल रहा है। इसका काफी कुछ काम पूरा हो चुका है। वर्ष 2025 में यह काम भी पूरा होने की उम्मीद है। बच्चों को नए भवन में हाईटेक कक्षाओं में शिक्षा अर्जित करने का मौका मिलेगा।
----------
2 किमी लंबे ओव्हर ब्रिज की भी मिल सकती है स्वीकृति
रीवा में कलेक्ट्रेट से ढेकहा तिराहा तक करीब दो किमी लंबा ओव्हर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास भेजा गया है। भूतल परिवहन मंत्रालय से स्वीकृति मिलने का इंतजार है। स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा। इस साल स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
----------
मऊगंज में 43 करोड़ से बनेगा कलेक्ट्रेट भवन
नए साल में मऊगंज नया जिला भी विकास की पटरी पर दौड़ेगा। वर्तमान में मऊगंज में किसी भी विभाग के पास कार्यालय नहीं है। कलेक्ट्रेट तक विधि महाविद्यालय के भवन में संचालित हो रहा है। सरकार ने 43 करोड़ रुपए की लागत से नए भवन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। नए साल में इसका निर्माण भी शुरू हो जाएगा।
-----------
नया तहसील भवन मिलेगा
बीएसएल आफिस के बलग में कॉलेज चौराहा के पास नया तहसील कार्यालय बन रहा है। निर्माण कार्य जारी है। इसके इसी साल पूरे होने की उम्मीद है। इसके बाद हुजूर तहसील और एसडीएम कार्यालय नए भवन में संचालित हो जाएंगे। यह कार्यालय भी पूरी तरह से हाईटेक होगा।