पुलिसवालों के बच्चों के लिए खुला लर्निंग सेंटर, अब पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे
पुलिस परिवार के बच्चे पढाई में आगे रहें और वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी कर सकें। इसके लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला स्तर पर लर्निग सेंटर खोले जा रहे हैं। जिले में भी लर्निंग सेंटर खोला गया है जहां पर अध्ययन के लिए किताबों के अलावा कम्प्यूटर की व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर की शुरुआत
सतना। सोमवार को पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के द्वारा लर्निंग सेंटर को फीता काटकर उदघाटन किया गया। इस संबंध में रक्षित निरीक्षक देविका बघेल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी कार्यालय के नजदीक लर्निग सेंटर कम लाइब्रेरी बनाई गई। यहां पर पुलिस परिवार के बच्चों के अध्ययन के लिए अलग-अलग विधाओं की किताबें रखी गई हैं। ऑनलाइन पढाई के लिए कम्पयूटर रखे गए हैं। रक्षित निरीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी के दौरान अधिकारी और कर्मचारी अपने बच्चों पर डयूटी की वजह से ध्यान नहीं दे पाते। आवास में जगह कम होने के कारण बच्चों को अध्ययन में दिक्कतें आती हैं। इन्हीं समस्याओं को हल करने के लिए स्टडी सेंटर की तर्ज पर लर्निंग सेंटर खोले गए हैं। यहां पर पुलिस परिवार के बच्चों के लिए पत्र-पत्रिकाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुडी किताबें उपलब्ध कराई गई हैं। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने शुभारम्भ के उपरांत लर्निंग सेंटर की व्यवस्था का अवलोकन किया।