गांव में घुसा तेंदुआ गाय का किया शिकार, मचा हड़कंप
पटेहरा अंतर्गत एक गांव में तेंदुए ने एक गाय का शिकार किया है । शिकार के बाद तेंदुआ वापस जंगल चला गया। सुबह लोगों की नींद खुली तो तेंदुए के पद चिन्ह जमीन पर थे । गाय खेत पर मरी हुई पड़ी थी। इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग और पुलिस को दी। दोनों विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच के निरीक्षण किया।
रीवा।मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम पंचायत रौली, वन क्षेत्र पटेरा की बताई जा रही है। हरिवंश तिवारी की जर्सी गाय है । गाय क़ो जंगल में चरने के लिए छोड़ा गया था। गाय जंगल गई वापस घर नहीं लौटी तब घर वालों ने तलाश शुरू की । गाय का शव खेत में पड़ा हुआ मिला। उसे जंगली जानवर ने मार डाला था। पेट फाड़ दिया था । उसकी हालत देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी बड़े जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया होगा। गाय का शिकार किया गया और फिर जंगल की तरफ चला गया। गाय के आसपास पंजे के निशान मिले हैं गांव वाले पहले बाघ की आशंका व्यक्त कर रहे थे । उसी के शिकार की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि जब मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और पद चिन्ह की जांच किया तो वह तेंदुआ के बताए गए। वन विभाग के सूत्रों की माने तो रीवा क्षेत्र में इस समय तेंदूओं की संख्या ज्यादा है । रीवा में भी तेंदुए पर्याप्त संख्या में हैं। सरपंच दीपा तिवारी ने अपने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि सुरक्षा के घेरे में रहें। हालांकि वन विभाग ने घटना 2 दिन पुरानी बताई है।