रीवा में हुआ तेंदुआ का शिकार, फंदा डाल कर ले ली जान, आरोपी फरार
रीवा से बड़ी खबर सामने आ रही है । सेमरिया रेंज अंतर्गत पूर्वा उत्तर में तेंदुए का शिकार हुआ है। यहां एक मेल तेंदुए को फंदे में फंसा कर मार डाला गया। वन विभाग की टीम आरोपी तक पहुंच गई है लेकिन पकड़ने के पहले ही वह फरार हो गया है। आरोपी की तलाश में वन विभाग की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है। शिकारी को पकड़ने के लिए वन विभाग ने सतना से स्निपर डॉग को बुलाया गया था डाक की मदद से ही संदिग्ध आरोपी तक टीम पहुंची है।
पीएम के बाद किया गया तेंदुआ का अंतिम संस्कार
रीवा। सेमरिया वन क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा उत्तर बीट में एक नर तेंदुआ मृत हाल में मिला। पास में ही फंदा पड़ा मिला था। शव तार बाड़ी में फंसा हुआ मिला। संदेह होने पर सतना से स्नीफर डॉग स्क्वाड मंगाया गया। शिकारियों की तलाश की गई। शिकारियों के गांव तक डॉग स्क्वाड पहुंची तो संदेही मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम संदेही आरोपियों की तलाश में जगह जगह छापामार कार्रवाई कर रही है। फिलहाल कोई भी हाथ नहीं लगा है। पीएम के बाद तेंदुआ का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
घटना 8 जनवरी की है। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि वन परिक्षेत्र सेमरिया की पूर्वा उत्तरी बीट के जंगल में एक बड़ा जंगली जानवर वृक्षारोपण की फेंसिंग जाली में फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन अमला स्थल पर पहुंच गया। मौके पर तेंदुआ फेंसिंग की जाली में फंसा हुआ है मिला। वह घायल हालत में दिख रहा था। तुरंत इसकी सूचना वन मंडल अधिकारी रीवा को दी गई। रेस्क्यू दल भेजने की मांग की गई। डीएफओ ने तत्काल मुकुंदपुर रेस्क्यू टीम को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया। रेस्क्यू टीम के पहुंचने पर परीक्षण उपरांत तेंदुआ मृत मिला। मृत तेंदुआ के पास ही एक फंदा भी पाया गया। तेंदुए का शव फेंसिंग की जालियों में से निकाला गया। मुकुंदपुर रेस्क्यू दल के पशु चिकित्सक एवं सहायकों ने पोस्ट मार्टम किया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। तेंदुए की मृत्यु संदेहास्पद हुई। इसलिए सतना वनमण्डल से स्निफिंग डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया। जंगल एवं उससे लगे क्षेत्र/गांव में सघन छानबीन की गई। मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र से लगे स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। वन विभाग को तेंदुए के शिकार की आशंका है। कुछ संदेहियों तक वन विभाग की टीम पहुंच भी गई है। इनकी तलाश जारी है।
--------------------------------------
जंगली सूअर के शिकार के लिए लगाया था फंदा
शिकारी ने पूर्वा उत्तरी क्षेत्र में जंगली सूअर के शिकार के लिए फंदा लगाया था। इस फंदे में जंगली सूअर तो नहीं फंसा लेकिन मेल तेंदुआ जरूर फंस गया। जिसके कारण तेंदुआ की जान चली गई। सेमरिया क्षेत्र में जंगली सूअर बहुतायत में है। इनका शिकार आए दिन होता रहता है। इसके पहले भी शिकार के मामले में कई आरोपियों को वन विभाग गिरफ्तार कर चुका है
-------------------------------------
8 साल का मेल था तेंदुआ
जंगल में मृत मिला तेंदुआ 8 साल का मेल और युवा था। विंध्य सहित प्रदेश में तेंदुआ की संख्या बहुतायत में है। आए दिन रीवा के जंगलों में तेंदुआ की उपस्थिति की जानकारी सामने आती रहती है। अब तक तेंदुआ या फिर बाघ का शिकार रीवा में कहीं भी नहीं हुआ। यह पहला मामला है कि तेंदुआ का शिकार हुआ है। कई सालों से रीवा के जंगल बाघ और तेंदुआ के लिए सुरक्षित माना जा रहा था लेकिन इस घटना ने छवि धूमिल कर दी है।
अवैध शिकार के लिए बदनाम है पूर्व
सेमरिया रेंज का पूर्वा बीट अवैध शिकार के लिए पहले से ही बदनाम है। यहां पर आए दिन शिकारी जंगली सूअर का शिकार करने पहुंचते हैं ।कई बार वन विभाग के हाथ भी इस तरह के मामले लग चुके हैं। पूर्वा क्षेत्र में शाकाहारी वन्यजीवों की भरमार है लेकिन यह सुरक्षित नहीं है। लगातार इनका शिकार हो रहा है ।सेमरिया वन क्षेत्र सबसे घना है । इस वन क्षेत्र में लगातार हो रहे वन अपराध चिंता का विषय है।
-----------------------------------
सेमरिया के पूर्वा उत्तरी बीट में तेंदुआ का शिकार हुआ है। मेल तेंदुआ था। फंदा लगाकर शिकार किया गया है। सतना से स्नाइफर डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया था। संदेही की तलाश जारी है। अभी तक संदेही आरोपी पकड़ में नहीं आया है। मृतक तेंदुआ मेल है। उम्र करीब 8 साल की है।
अनुपम शर्मा
डीएफओ, वन मंडल रीवा