ड्रोन से तेंदुआ की तलाश की गई, जमीन पर मिले पंजों के निशान
वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश तेज कर दी है। सिरमौर के इटमा गांव दलबल और इक्यूपमेंट के साथ टीम पहुंची। वन विभाग की टीम ने जमीन और आसमान पर नजर दौड़ाई। ड्रोन से आसमान पर सर्चिंग की और जमीन पर पदचिन्ह तलाशे। तेंदुआ का पदचिन्ह मिला है। गश्त और बढ़ा दी गई है।
रीवा।गर्मी आते ही वन्यजीवों ने गांव की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। सिरमौर वन परिक्षेत्र के इटमा गांव में कई पशुओं पर हमला किया है। कईयों का शिकार भी किया है। इसके बाद से वन विभाग की टीम क्षेत्र में एक्टिव हुई है। सिरमौर परिक्षेत्र में तेंदुआ कई दिनों से गांव में पशुओं का शिकार कर रहा है। कई पशुओं की मौत हो चुकी है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से की थी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्वे किया था। तेंदुआ से हानेे वाली हानि का सर्वे कर उचित मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया था। इसके बाद अब वन विभाग ने तेंदुआ को गांव से दूर रखने नजर रखी जा रही है। सिरमौर वन परिक्षेत्र अधिकारी और प्रशिक्षु वनरक्षकों ने ग्राम इटमा में इन्फ्रारेड नाइट विजन कैमरे से रात्रि गश्त करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा ड्रोन से ग्रामीणों के बताए अनुसार जगहों पर हवाई सर्वे किया जा रहा है। तेंदुआ को तलाश करने की कोशिश वन विभाग कर रहा है। अभी तक तेंदुआ के पदचिन्ह ही मिले हैं। तेंदुआ प्रत्यक्ष रूप से कहीं भी नजर नहीं आया है। उसकी तलाश चल रही है।