पुलिस की लापरवाही से गई जान, परिजनों का फूटा गुस्सा, चार घंटे तक हाइवे रहा जाम तब हत्या का मामला हुआ दर्ज
पुलिस की लापरवाही से लापता युवक की जान चली गई। तीन दिन से लापता युवक का शव गांव के ही नगर में मिली। आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। चार घंटे हंगामा चला। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ। पुलिस ने मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बैकुंठपुर थाना अंतर्गत कसिहाई गांव की घटना
24 जनवरी की रात से लापता था युवक, पुलिस थाना में दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी
रीवा। पुलिस ने यदि परिजनों की शिकायत सुन ली होती तो शायद युवक जिन्दा होता। पुलिस की लापरवाही के कारण ही युवक की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार मामला बैकुंठपुर के कसिहाई गांव की है। कसिहाई निवासी 26 वर्षीय युवक उपेंद्र सिंह पटेल पिता श्यामलाल पटेल 24 जनवरी की रात को घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लाटा। 25 जनवरी को परिजन और गांव के सरपंच थाना पहुंचे। शिकायत दर्ज कराई थी। युवक को तलाश करने की गोहार भी पुलिस ने लगाई थी लेकिन पुलिस ने उनका साथ नहीं दिया। सिर्फ गुमशुदगी दर्ज करने के बाद उन्हें चलता कर दिया था। इसके बाद शनिवार की सुबह लापता युवक उपेन्द्र का शव गांव में ही क्योटी नहर में तैरता हुआ मिला। शव मिलने के बाद परिजन और गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए परिजनों ने कंदैला मोड़ पर पहुंच कर नेशनल हाइवे 135 बी पर जाम लगा दिया। हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जाम लगाए जाने की खबर जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंची। मौके पर पुलिस बल और एसडीओपी सिरमौर, एसडीएम सिरमौर पहुंच गए। परिजनों को समझाइश का दौर जारी रहा लेकिन वह नहीं मानें। चार घंटे तक सड़क पर ही हंगामा मचा रहा। परिजन कलेक्टर और एसपी को बुलाने की जिद पर अड़ गए। हालांकि अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे परिजनों को समझाया गया। लिखित में शिकायत ली गई। आश्वासन दिया गया। इसके बाद ही परिजन सड़क से हटे और जाम खुलवाया जा सका। इस दौरान एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति और एडीएम सिरमौर भारती मरावी मौजूद रहे।
-----------------------
हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई
नहर में शव मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने नहर से युवक का शव बाहर निकलवाया। शव की जांच की गई। शव से कपड़े हटाए गए तो टीम भी हालत देखकर दंग रह गई। युवक के शरीर पर काफी चोट के निशान मिले हैं। टीम ने ऐसी आशंका जताई है कि युवक की हत्या करने के बाद नहर में फेंका गया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया है।
-------------------------
बैकुंठपुर पुलिस लापरवाह, यहां अवैध करोबार का बोलबाला
बैकुंठपुर पुलिस यदि गुमशुदगी के मामले में थोड़ी सी भी एक्टिव होती तो युवक की जान नहीं जाती। तीन दिन से युवक लापता था। परिजन और सरपंच भी थाना गए जिन्हें बेइज्जत कर भगा दिया गया। उनका साथ युवक की तलाश में नहीं दिया गया। इसी लापरवाही के कारण युवक की जान चली गई। संभवत: हत्या कर दी गई। बैकुंठपुर क्षेत्र पूरी तरह से नशे का गढ़ बन गया है। पुलिस के ही संरक्षण में यहां नशे का कारोबार फल फूल रहा है। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब तक जितने भी नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी गई है। वह सभी बैकुंठपुर क्षेत्र में ही आ रही थी। कुछ दिन पहले 1 हजार सीसी कफ सिरप दो गाडिय़ों में पकड़ाई थी। इसके अलावा हाल ही में 400 सीसी कफ सिरप फिर पकड़ी गई है। यह सब इसी क्षेत्र में बिकने के लिए पहुंच रही थी। अब इससे स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।