शराब तस्कर ने घर में जमीन के नीचे बना रखा था तहखाना, आबकारी ने खोला तो उड़ गए होश

आबकारी विभाग ने चाकघाट में कई गांवों में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान एक शराब तस्कर और शराब बनाने वाले के घर पर दबिश दी तो उनके होश उड़ गए। तस्कर ने शराब छुपाने के लिए जमीन के नीचे पक्का तहखाना बना रखा था। इस पर सामान रखकर ढक दिया था। आबकारी की टीम ने सामान हटाया तो तहखाना में अवैध शराब की जखीरा सामने निकल आया। आबकारी ने 105 लीटर कच्ची शराब और 3700 किलो लाहन बरामद किया है।

शराब तस्कर ने घर में जमीन के नीचे बना रखा था तहखाना, आबकारी ने खोला तो उड़ गए होश

https://youtu.be/nkYP3P22NWw?si=b_woFv-jhvbBKpRC

REWA. शनिवार को जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल व जिला आबकारी आयुक्त अनिल जैन के निर्देश पर चाकघाट वृत्त में कार्रवाई की गई है। पुलिस के साथ मिलकर आबकारी विभाग ने 105 लीटर कच्ची मदिरा समेत 3700 किलो महुआ लाहन बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये बतायी गई है। आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। टीम ने ग्राम गाड़ा 138 खटिकान टोला में सुनीता सोनकर के मकान से 5 लीटर कच्ची मदिरा एवं 200 किलोग्राम लाहन, सुखचैन खटीक के मकान से 800 किलोग्राम लाहन एवम 20 लीटर कच्ची मदिरा,शीला मांझी के मकान से 10 लीटर कच्ची मदिरा एवं 500 किलोग्राम लाहन, गुडिय़ा खटीक के मकान से 200 किलोग्राम लाहन एवं रामदयाल सोनकर  के मकान से 200  किलोग्राम लाहन एवं 15 लीटर कच्ची मदिरा, श्रीनिवास सोनकर के मकान से 500 किलोग्राम लाहन एवं 15 लीटर कच्ची मदिरा, ग्राम बरौली हरिजन टोला में हरिओम साकेत के मकान से 100 किलोग्राम लाहन, सुरेश साकेत के मकान से 200 किलोग्राम लाहन बरामद कर प्रकरण कायम किया गया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला मुख्य आरक्षक रामगोविंद गहरवार, वीरेंद्र सिंह, आरक्षक अमित सिंह, उमाकांत तिवारी, रविप्रकाश मिश्रा, विद्या सिंह, प्रदीप सिंह, आदित्य सिंह, नगर सैनिक मनोज दुबे, सरोज पाण्डे सम्मिलित रहे।

नदी किनारे छिपा रखा था मदिरा
बताया जा रहा है कि ग्राम गाड़ा 138 में पहुंचने के लिये मार्ग नहीं था। ऐसे में टीम पैदल चल कर वहां तक पहुंची। इस दौरान संयुक्त दल द्वारा टमस नदी के किनारे लावारिस हालत में छुपा कर रखी गई 40 लीटर कच्ची मदिरा एवं 1000 किलोग्राम लाहन बरामद कर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।