नदी के किनारे बन रही थी शराब तभी आबकारी ने मार दी रेड, फिर क्या हुआ जान कर रह जाएंगे हैरान

आबकारी विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। शहर से लेकर गांव तक हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को आबकारी की टीम ने बेलन नदी के किनारे दबिश दी। भट्टी लगाकर अवैध शराब बनाई जा रही थी। तस्करों ने आबकारी की टीम देखी तो शराब छोड़कर नदी में छलांग लगा दी। नाव लेकर भाग खड़े हुए। आबकारी ने अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त कर लिया।

नदी के किनारे बन रही थी शराब तभी आबकारी ने मार दी रेड, फिर क्या हुआ जान कर रह जाएंगे हैरान
टीम ने बेलन नदी के किनारे दबिश दी

REWA।आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी एवं पुलिस की वृत्त चाकघाट में संयुक्त कार्रवाई की गई।    संयुक्त दल ने  टोंस एवम बेलन नदी के तट पर 20 लीटर कच्ची मदिरा एवम 1600 किलोग्राम महुआ लाहन लावारिस हालत में बरामद कर प्रकरण कायम किया गया। आबकारी दल को देखते ही अवैध आसवन कर्त्ता नाव से नदी के दूसरी तरफ चले गए, जिनकी पतासाजी कर प्रकरण को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

चाकघाट के ग्राम टोंकी में फूलकली मांझी के मकान में दबिश दी। 02 लीटर कच्ची मदिरा एवं 100 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया। मल्लहटी टोला में उर्मिला मांझी पत्नी भुवर मांझी के मकान से 10 लीटर कच्ची शराब एवं 340 किलोग्राम लाहन, संगीता मांझी के मकान से 200 किलोग्राम लाहन, उर्मिला पत्नी नीरज मांझी के मकान से 140 किलोग्राम लाहन,पंडा आदिवासी के मकान से 02 लीटर कच्ची एवम 400 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया। कार्रवाई में कुल 08 प्रकरणों में 34 लीटर कच्ची मदिरा एवम 2780 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 83 हजार 100 रुपये है।  आबकारी दल ने गढ़ में रोड चेकिंग एवम मंनगवा रात्रि-गस्त के दौरान ढाबों की तलाशी ली गई। ढाबा संचालकों को मदिरा पान न करवाने की समझाइश दी गई।  सहायक आबकारी आयुक्त रीवा अनिल जैन ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला,  आरक्षक उमाकांत तिवारी ,अमित सिंह,आदित्य सिंह ,  नगर सैनिक मनोज दुबे एवम आरती साकेत सम्मिलित रहे।   चाकघाट में कार्रवाई के दौरान नगर निरीक्षक उषा सिंह सोमवंशी एवं थाना का स्टाफ शामिल रहा ।