लोडर ने बाइक सवार चचेरे भाईयों को कुचला, एक की मौत

बाइक से काम पर जा रहे चचेरे भाईयों को लोडर ने कुचल दिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिरमौर थाना क्षेत्र के खैरहन गांव की है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये लोडर व उसके चालक की तलाश शुरू कर दिया है।

लोडर ने बाइक सवार चचेरे भाईयों को कुचला, एक की मौत
file photo

रीवा। बताया जा रहा है कि दुबगवां निवासी लोकेश दुबे अपने भाई दिव्यांश दुबे के साथ मिलकर मोबाइल टॉवर में सिग्नल सेट करने का काम करता था। बुधवार की सुबह दोनों बाइक से सिरमौर की ओर काम से जा रहे थे। तभी खैरहन के समीप सामने से आ रहे लोडर ने ठोकर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर गये। स्थानीय लोग एकत्रित होकर एम्बुलेंस और पुलिस को मौके पर बुलाया। लेकिन तब तक लोकेश की मौत हो चुकी थी। वहीं दिव्यांश की हालत गंभीर होने पर आनन-फानन में उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव का एसजीएमएच में पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
--------------
गुढ़ चौराहा पर भीषण हादसा, पति-पत्नी और बेटा घायल
ऑटो सवार दंपत्ति उस समय सड़क हादसे का शिकार हो गये, जब बेलगाम कार ने ऑटो को ठोकर मार दिया। हादसे में पति-पत्नी समेत पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे गुढ़ चौराहा के पास हुई है। कोतवाली पुलिस ने कार को जब्त करते हुये चालक की तलाश शुरू कर दिया है। बताया गया है कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के दूबी में रहने वाले धीरेन्द्र शुक्ला अपनी पत्नी निशा शुक्ला व पुत्र ओम शुक्ला के साथ मंगलवार की शाम किसी रिश्तेदार को देखने संजय गांधी अस्पताल पहुंचे थे। रात करीब 10 बजे अपने घर लौट रहे थे, तभी उनकी ऑटो को गुढ़ चौराहा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया। टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया। जिसमें सवार उक्त तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद कार चालक वहां से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने ऑटो सवार दंपत्ति को बाहर निकाला और उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।