लोकसभा 2024: मतगणना की तैयारी पूरी, किस विस में ज्यादा और किसमें कम टेबिलें लगेंगी और कब से होगी गिनती चालू
लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के बाद मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। 4 जून को इंजीनियरिंग कॉलेज में मतणना होगी। सिर्फ एक विधानसभा में मतगणना के लिए 15 टेबिलें लगेंगी। शेष विधानसभा में 14 टेबिलों में गिनती होगी। सुबह 8 बजे से गणना शुरू होगी। पहले डाकमतों की गिनती होगी। इसके 30 मिनट बाद ईवीएम के मतों की गणना शुरू की जाएगी।
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती
पहले डाकमत पत्रों की होगी गिनती फिर ईवीएम की गणना होगी
रीवा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने कहा कि मतगणना के लिए तैनात प्रत्येक व्यक्ति को मतगणना की प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दें। निर्वाचन आयोग के मतगणना संबंधी निर्देशों को पूरी तरह से अवगत कराएं। ईव्हीएम से मतगणना बहुत आसान है। निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने पर बिना किसी परेशानी के मतगणना संपन्न होगी। मास्टर ट्रेनर जितना अच्छा प्रशिक्षण गणना कर्मियों को देंगे उतनी ही सरलता से मतगणना होगी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम मशीन के संचालन में कठिनाई को दूर करने तथा मतगणना एजेण्टों को डिस्प्ले पैनल दिखाने के संबंध में स्पष्ट निर्देश दें। प्रशिक्षण के दौरान गणना कर्मियों की शंकाओं का समाधान अवश्य करें।
मनगवां में लगेगी 15 टेबिलें
मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण तथा सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ अमरजीत सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन की मतगणना 4 जून को होगी। मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रात: 8 बजे से आरंभ होगी। इसमे तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 6 बजे गणना केन्द्र में पहुंचना होगा। रेण्डमाइजेशन के बाद गणना कर्मियों को विधानसभावार तथा टेबिलवार तैनाती की जाएगी। मनगवां विधानसभा क्षेत्र में 15 टेबिल तथा शेष विधानसभा क्षेत्रों 14-14 टेबिलों में मतगणना होगी। प्रत्येक टेबिल पर गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक तथा माइक्रो प्रेक्षक तैनात रहेंगे। प्रत्येक टेबिल में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, अन्य दलों तथा अन्य उम्मीदवारों के गणना एजेण्ट भी तैनात रहेंगे। डाक मतपत्र की गणना शुरू होने के 30 मिनट बाद ईव्हीएम से मतगणना शुरू होगी।
मोबाइल, अस्त्र-शस्त्र प्रतिबंधित रहेगा
प्रशिक्षण देते हुए सुपर मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मतगणना केन्द्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। केवल वैध प्रवेशपत्र धारियों को ही परिसर में प्रवेश मिलेगा। मोबाइल फोन तथा अस्त्र-शस्त्र के साथ प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्येक चक्र की गणना के बाद इनकोर पोर्टल पर विधानसभावार उम्मीदवारों को मिले मत दर्ज किए जाएंगे। रिटर्निंग ऑफिसर तथा प्रेक्षक द्वारा हस्ताक्षर के बाद प्रत्येक चक्र में उम्मीदवारों को मिले मतों की घोषणा की जाएगी। प्रत्येक चक्र की गणना पूरी होने के बाद गणना एजेंटों को भी इसकी प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। रैण्डम विधि से चुनी गई पाँच मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम व्हीव्हीपैट पर्चियों की भी गणना की जाएगी। गणना पूरी होने के बाद निर्धारित प्रारूप में चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। प्रशिक्षण में मतगणना प्रक्रिया से संबंधित निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर एचजीआर त्रिपाठी तथा सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
शांतिपूर्ण मतगणना के लिए धारा 144 के तहत लगाए प्रतिबंध
रीवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में होगी। मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंध के आदेश दिए हैं। यह प्रतिबंध मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में 100 मीटर की परिधि में 3 जून को रात 8 बजे से 4 जून को मतगणना परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगा। इस अवधि में प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सभा करने, रैली तथा जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में लाउड स्पीकर के उपयोग, अधिकतम पाँच व्यक्तियों से अधिक के एकत्रित होने एवं एक साथ चलने पर भी प्रतिबंध रहेगा। विधानसभा निर्वाचन में विजयी उम्मीदवार द्वारा सक्षम प्राधिकारी से अनुमति प्राप्त करके जुलूस निकालने पर भी यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को आदेश का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
मतगणना स्थल में रहेगी उपचार की सुविधा
लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में होगी। मतगणना स्थल पर आकस्मिक चिकित्सा की व्यवस्था की गयी है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि मतगणना स्थल पर अधिकारियों-कर्मचारियों की चिकित्सा व्यवस्था के लिए एंबुलेंस व चिकित्सा किट के साथ चिकित्सक दलों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि एक चिकित्सालय शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के पिछले भाग में तथा दूसरा दल मुख्य प्रवेश द्वार के सामने तैनात रहेंगे। गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सक दलों के पास चिकित्सा किट एवं एंबुलेंस रहेगी तथा आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु कॉलेज के कक्ष क्रमांक एफसीई-1 में दो अस्थायी चिकित्सा बेड की भी व्यवस्था कराए जाने के निर्देश कलेक्टर ने सीएमएचओ को दिए हैं।
मतगणना केन्द्र में मोबाइल सुरक्षित रखने के लिए अधिकारी तैनात
लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में होगी। मतगणना केन्द्र में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना कार्य एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों एवं अभ्यर्थियों व उनके एजेण्टों के मोबाइल एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों को सुरक्षित रखने व मतगणना के उपरांत उन्हें वापस करने के लिए एमपी पाठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी को नियुक्त किया गया है।