लोकसभा चुनाव 2024: मतगणना की तैयारियां पूरी, आज होगी मतों की गिनती, रीवा का सांसद कौन होगा आज तय होगा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पड़े मतों की गिनती मंगलवार को होगी। ईवीएम में कैद मत प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। कौन जीतेगा कौन हारेगा मंगलवार को तय हो जाएगा। इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। उम्मीदवारों और प्रेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। सबसे पहले मत पत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम से गिनती की जाएगी।

लोकसभा चुनाव 2024: मतगणना की तैयारियां पूरी, आज होगी मतों की गिनती, रीवा का सांसद कौन होगा आज तय होगा

सुबह 5.30 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम
वोटिंग की सारी जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मिलेगी
मतगणना के लिए 539 कर्मचारियों, अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है
    रीवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी। लोकसभा क्षेत्र में शामिल रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जून को इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में होगी। मतगणना की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो गई हैं। मतगणना प्रात: 8 बजे से आरंभ होगी। मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि उम्मीदवारों तथा प्रेक्षकों की उपस्थिति में प्रात: स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा मतगणना तथा स्ट्रांग रूम खोले जाने की लिखित सूचना उम्मीदवारों को दी गयी है। स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम ले जाने के लिए पृथक से दल तैनात किया गया है। अधिकारियों की निगरानी में ईव्हीएम मतगणना कक्ष तक जायेंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रात: 5 बजे प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों का रेण्डमाइजेशन किया जाएगा। इसके बाद प्रात: 5.30 बजे स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। मतगणना कर्मी प्रात: 6 बजे तक मतगणना कक्ष में पहुंच जाएंगे। मतगणना एजेंटों को प्रात: 6 बजे से प्रात: 6.30 बजे तक निर्धारित स्थलों से गणना केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा।
सिर्फ  मनगवां में 15 टेबिलों में होगी मतगणना, शेष में 14 टेबिल लगेंगी
मनगवां विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 15 टेबिलों में होगी। शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 14-14 टेबिलों में होगी। प्रत्येक टेबिल में मतगणना सहायक, माइक्रो प्रेक्षक, सुपरवाइजर तैनात रहेंगे। ईव्हीएम से मतगणना प्रात: 8 बजे आरंभ हो जाएगी। डाक मतपत्र तथा ईटीपीबीएस की मतगणना के लिए पृथक कक्ष निर्धारित किया गया है। इसमें भी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। अंतिम परिणाम मिलने तक मतगणना लगातार जारी रहेगी। प्रत्येक चक्र की गणना पूरी होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा हस्ताक्षर के बाद इसे इनकोर पोर्टल पर आनलाइन दर्ज कर दिया जायेगा। इसके बाद कोई भी व्यक्ति निर्वाचन आयोग की वेबसाइट तथा एप पर परिणाम देख सकता है। मीडिया सेंटर में भी प्रत्येक चक्र के परिणाम विधानसभावार प्रदर्शित किये जायेंगे। मतगणना केन्द्र में केवल वैध प्रवेश पत्रधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना की विधानसभावार तथा चक्रवार जानकारी देने के लिए मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग से प्राधिकार पत्र प्राप्त पत्रकारों को मीडिया सेंटर में जाने की अनुमति होगी। मतगणना केन्द्र में उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों को प्रवेश करने की अनुमति रहेगी। मतगणना की चक्रवार जानकारी देने के लिए पृथक से टीम तैनात की जाएगी। मतगणना केन्द्र में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। केवल निर्धारित स्थलों से ही प्रवेश पत्रधारियों को प्रवेश दिया जाएगा।
---------------
डाक मतपत्रों की गणना हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए प्राप्त डाक मतपत्रों की गणना 4 जून का शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने डाक मतपत्र गणना कक्ष में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के सहयोग हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। सभी कर्मचारियों को 4 जून को प्रात: 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
---------------
मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही पा सकेंगे प्रवेश
लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में शामिल सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में होगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। मतगणना हाल के अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध में कर्तव्यरूढ़ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगे। मतगणना केन्द्र परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मतगणना एजेंटों, मतगणना में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पत्रकारों को निर्धारित स्थल से ही मतगणना केन्द्र परिसर में प्रवेश दिया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार 'निर्वाचन के संबंध में कर्तव्यरूढ़ लोकसेवकÓ के अंतर्गत सामान्य रूप से पुलिस अधिकारी नहीं आते हैं, ऐसे अधिकारियों को चाहे वे वर्दी में हों, या सादी वर्दी में, सामान्य नियमानुसार काउंटिंग हॉल के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जायेगी जब तक कि उन्हें कानून और व्यवस्था बनाए रखने या किसी भी प्रकार के अन्य प्रयोजन से अंदर बुलाने का निर्णय न लिया जाए। इसी तरह केन्द्र और राज्यों के मंत्री, राज्य मंत्री और उप मंत्री भी इस श्रेणी में नहीं आते। वे काउंटिंग हॉल में केवल अभ्यर्थी के रूप में ही आ सकते हैं। आयोग के नये निर्देशों के अनुसार उनकी नियुक्ति निर्वाचन या गणना अभिकर्ताओं के रूप में नहीं की जा सकती, क्योंकि वे गनमैन की सुरक्षा में होते हैं। इसलिए उन्हें काउंटिंग हॉल में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। किसी भी परिस्थिति में गणना के स्थान में अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाए। केवल वैध प्रवेश पत्रधारी व्यक्ति ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।
------------------
मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन तथा शस्त्रों पर रहेगा प्रतिंबध
लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी। लोकसभा क्षेत्र में शामिल रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जून को इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में होगी। मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मतगणना केन्द्र में केवल मतगणना कर्मचारी, उम्मीदवार तथा उनके अनुमति प्राप्त मतगणना एजेण्ट एवं निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन कार्यालय से जारी प्रवेश पत्रधारी मीडियाकर्मी ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना केन्द्र में किसी भी तरह के विस्फोटक अस्त्र-शस्त्र का भी प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी उम्मीदवार को शस्त्र सुरक्षा प्राप्त है तो केवल उम्मीदवार को ही प्रवेश मिलेगा। उनके सुरक्षाकर्मी को मतदान केन्द्र प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना केन्द्र में धूम्रपान पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मतगणना केन्द्र में आने वाले अधिकारी-कर्मचारी उम्मीदवार तथा उनके मतगणना एजेण्ट अपने प्रवेश पत्र साथ रखें। अपने साथ मोबाइल फोन, धूम्रपान सामग्री तथा किसी तरह का भोजन पदार्थ साथ लेकर न आएं।
--------------------


द्वितीय रेण्डमाइजेशन संपन्न
लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना के लिये नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में संपन्न हुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल सहित संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मतगणना कार्य में रिजर्व सहित 539 कर्मचारियों, अधिकारियों को लगाया गया है।
-----------------------
मतगणना स्थल में रहेगी उपचार की सुविधा
लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी। मतगणना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जून को इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में होगी। मतगणना स्थल पर उपचार की समुचित व्यवस्था की गयी है। इस संबंध में जिले पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रात: 5 बजे से मेडिकल टीम आवश्यक दवाओं के साथ तैनात हो जायेगी। टीम में चिकित्सक तथा अन्य चिकित्साकर्मी शामिल रहेंगे। मतगणना केन्द्र में दो बेडों का अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। मतगणना स्थल में एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी जिससे किसी भी प्रकार की आकस्मिक उपचार आवश्यकता होने पर पीडि़त को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मेडिकल टीम की आवश्यक उपकरणों तथा दवाओं के साथ तैनाती करें साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय से तैनात टीम के सदस्यों के पास प्राप्त कर उपलब्ध करायें जिससे उन्हें मतगणना केन्द्र परिसर में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
------------------------
आयोग की वेबसाइट और ऐप पर मिलेंगे चुनाव परिणाम
 लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में शामिल सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में होगी।  मतगणना के प्रत्येक चक्र के विधानसभावार परिणाम प्रदर्शित किये जायेंगे। प्रात: 8 बजे से डाकमत पत्रों तथा ईव्हीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। लोकसभा निर्वाचन मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
-----------------
मतगणना के बाद सुरक्षित रखी जाएंगी ईव्हीएम
लोकसभा निर्वाचन की मतगणना 4 जून को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में होगी। मतगणना पूरी होने के बाद ईव्हीएम मशीनें तथा मतदान सामग्री की सीलिंग की जाएगी। इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज में पृथक से कक्ष बनाकर अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सीलिंग के बाद ईव्हीएम मशीनें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ईव्हीएम वेयर हाउस में विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी जाएंगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों से इस मौके पर स्ट्रांग रूम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।