लोकसभा चुनाव: 14 कंडीडेट फाइनल, जानिए कौन कौन मैदान में बचे, किसे कौन का मिला चुनाव चिन्ह
लोकसभा चुनाव में 14 उम्मीदवार फाइनल हो गए हैं। 8 अप्रैल तक नामवापसी का समय था। दोपहर 3 बजे तक कोई भी नाम वापसी के लिए नहीं पहुंचा। इसके बाद फाइनल कंडीडेट की सूची और उनका चुनाव चिन्ह जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी कर दिया गया। अब चुनाव में 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।
कांग्रेस और भाजपा में होगा मुख्य मुकाबला
नामांकन पत्र 19 ने दाखिल किया था, 5 के हो गए थे फार्म निरस्त
रीवा। लोकसभा चुनाव 2024 में नामांकन पत्र 19 लोगों ने दाखिल किया था। 4 अप्रैल नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। इसके बाद जमा किए गए फार्म की स्क्रूटनी की गई। स्क्रूटनी में पांच कंडीडेट छंट गए थे। शेष 14 बचे थे। इन्हें नाम वापसी के लिए 8 अप्रैल तक का मौका दिया गया था। मैदान छोडऩे को कोई भी कंडीडेट तैयार नहंी हुआ। लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में 8 अप्रैल को शाम 3 बजे नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रतिभा पाल द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीक का आवंटन कर दिया गया है। मतदान 26 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। मतगणना के लिए 4 जून की तिथि निर्धारित की गई है। जारी सूची के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल के उम्मीदवार के रूप में तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
किसे कौन का चुनाव चिन्ह किया गया आवंटित
कंडीडेट पार्टी चुनाव चिन्ह
एड अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल बसपा हाथी
जनार्दन मिश्र बीजेपी कमल
नीलम अभय मिश्रा इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
इंजीनियर देवेन्द्र सिंह सपाक्स पार्टी झूला
राम गोपाल सिंह पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमो) फलों से युक्त टोकरी,
रंजन गुप्ता राष्ट्रवादी भारत पार्टी चुनाव एयर कंडीशनर
विपिन सिंह पटेल राष्ट्रीय हिंद एकता पार्टी आटो रिक्शा
अरूण तिवारी मिंटू निर्दलीय आलमारी
अरुणेन्द्र नारायण पाण्डेय निर्दलीय सेब
जनार्दन मिश्रा निर्दलीय फूलगोभी
दयाशंकर पाण्डेय निर्दलीय हीरा
प्रसन्नजीत सिंह निर्दलीय गन्ना किसान
इंजीनियर रामकुमार सोनी निर्दलीय चारपाई
रोशनलाल कोल निर्दलीय बाल्टी