लोकसभा चुनाव: 7 चरणों में होंगे चुनाव, 4 जून को आएंगे परिणाम

लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है। 7 चरणों में मतदान कराया जाएगा। 4 जून को मतों की गणना होगी। लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। इनके लिए भी वोटिंग की तिथि घोषित कर दी गई है।

मप्र में चार चरणों में पूरा हो जाएगा मतदान
दिल्ली। लोकतंत्र के महापर्व की रणभेरी बज गई है।  चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।  वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे। लोकसभा के साथ 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं। ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इलेक्शन शेड्यूल में सीटों की संख्या 543 से बढ़कर 544 सीटें हो गई हैं। इसकी वजह मणिपुर की आउटर मणिपुर लोकसभा सीट है। इस लोकसभा सीट में 28 विधानसभा सीटें है। 15 विधानसभा सीटों में 19 अप्रैल को और 13 विधानसभा सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
इन 4 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
आम चुनाव के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे।  अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे।  आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव 13 मई को, ओडिशा विधानसभा के चुनाव 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे।  26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव भी होंगे। वहीं देश के तीन राज्य बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में मतदान होगा। 

-------------
    फेज 1- 102 सीट
नोटिफिकेशन    20 मार्च
नामांकन दाखिल करने     27 मार्च
की अंतिम तारीख   
नामांकन पत्रों की जांच    28 मार्च
मतदान    19 अप्रैल
.............................................................
फेज 2 - 89 सीट
नोटिफिकेशन    28 मार्च
नामांकन दाखिल करने     4 अप्रैल
की अंतिम तारीख
नामांकन पत्रों की जांच    5 अप्रैल
मतदान    26 अप्रैल
.............................................................
फेज 3 - 94 सीट
नोटिफिकेशन    12 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने     19 अप्रैल
की अंतिम तारीख
नामांकन पत्रों की जांच    20 अप्रैल
मतदान    7 मई
.............................................................
फेज 4- 96 सीट
नोटिफिकेशन    18 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने     25 अप्रैल
की अंतिम तारीख
नामांकन पत्रों की जांच    26 अप्रैल
मतदान    13 मई
.............................................................
फेज 5- 49 सीट
नोटिफिकेशन    26 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने     3 मई
की अंतिम तारीख   
नामांकन पत्रों की जांच    4 मई
मतदान    20 मई
.............................................................
फेज 6 - 57 सीट
नोटिफिकेशन    29 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने    6 मई
की अंतिम तारीख
नामांकन पत्रों की जांच    7 मई
मतदान    25 मई
.............................................................
फेज 7 - 57 सीट
नोटिफिकेशन    07 मई
नामांकन दाखिल करने    14 मई
की अंतिम तारीख
नामांकन पत्रों की जांच    15 मई
मतदान    01 जून
-------------
मप्र में कितने चरणों में होगा मतदान
प्रथम चरण: 19 अप्रैल को 6 सीट
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा
दूसरा चरण: 26 अप्रैल को 7 सीटों पर मतदान होगा। इसमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल जिले में मतदान होगा।
तीसरा चरण: 7 मई को 8 सीटों पर
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण: 13 मई को 8 सीट
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा
--------------------
कहां किस राज्य में कब होगी वोटिंग
दिल्ली-एनसीआर में कब होगी वोटिंग:
 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में एक ही चरण में वोटिंग होगी। यहां 25 मई को मतदान होगा, जबकि यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होगा। उधर हरियाणा की गुडग़ांव और फरीदाबाद सीट पर भी 25 मई की वोटिंग होगी। 
यूपी में सभी 7 चरणों में होगी वोटिंग:
 उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट आती हैं। इसलिए राजनीति में कहावत भी है कि यूपी से ही दिल्ली का सफर तय होता है।  यूपी भारत में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है। यूपी में सभी 7 चरणों में वोटिंग होगी। 
बिहार की 40 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग:
 बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं।  बिहार में भी सात चरणों  में चुनाव होंगे। बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, और 1 जून को वोट पड़ेंगे। 
महाराष्ट्र में 5 चरणों में वोटिंग :
 महाराष्ट्र में 5 चरणों में मतदान होगा।  यहां 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई, 13 मई और 20 मई को वोटिंग होगी। यहां 48 सीटों के लिए घमासान होना है। 
राजस्थान में 2 फेज में होगा मतदान:
 राजस्थान की सभी 25 सीटों पर 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।  राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर, वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान कराया जाएगा।
तमिलनाडु में 19 अप्रैल को मतदान:
तमिलनाडु में 19 अप्रैल को 39 सीटों पर एक साथ एक ही दिन वोटिंग होगी।  तमिलनाडु में 39 सीट में से 7 आरक्षित सीट हैं।  
गुजरात में कब होगी वोटिंग:
 गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे। 
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान :
 छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे।  19 अप्रैल को एक सीट पर वोटिंग होगी।  इसके बाद
26 अप्रैल को 3 और 7 मई को सूबे की 7 सीटों पर
मतदान होगा।
पश्चिम बंगाल में 7 फेज में होगी वोटिंग:
 पश्चिम बंगाल में सात चरणों में वोटिंग होगी।  साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 40.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 42 में से 18 संसदीय सीटों पर जीत हासिल किया था। टीएमसी 43.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 22 सीटें
जीती थीं।