लोकायुक्त रीवा का डबल धमाका, उमरिया में दो सचिव को रिश्वत लेते धरदबोचा
मैहर की तरह की उमरिया जिला में भी लोकायुक्त रीवा ने डबल धमकाया किया है। एक ही दिन में दो लोकसेवकों को रिश्वत लेते पकड़ा है। एक ग्राम पंचायत में सचिव को 10 हजार लेते पकड़ा तो दूसरे पंचायत में सचिव को ही 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। दोनों सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पहली कार्रवाई उमरिया के ग्राम पंचायत माला में की गई
दूसरी कार्रवाई ग्राम पंचायत पठारी कला जनपद पंचायत करकेली में की गई
रीवा। लोकायुक्त टीम से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी अंकुर तिवारी ग्राम रोहनिया ताला मानपुर ने सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके सत्यापन के उपरांत कार्रवाई की गई। जैसे ही फरियादी ने ग्राम पंचायत माला के सचिव संतोष सोनी को लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज में 10 हजार रुपयों की रिश्वत दी लोकायुक्त की टीम ने उसे ट्रैप कर लिया। फरियादी अंकुर तिवारी ने ग्राम पंचायत माला के सचिव संतोष सोनी के विरुद्ध 2 लाख के लंबित बिल का भुगतान करने के एवज में साढ़े 7 प्रतिशत के हिसाब से 15 हजार की रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय रीवा में दर्ज कराई थी। जिसके बाद लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की। बताया गया कि सचिव द्वारा फरियादी से पूर्व में 5 हजार लिए जा चुके थे जिसके बाद मंगलवार को रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुए उसे ट्रैप किया गया है। यह कार्रवाई ग्राम माला के पंचायत भवन के सामने की गई। लोकायुक्त ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
पठारी कला का सचिव 5 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रैप
लोकायुक्त रीवा ने दूसरी कार्रवाई उमरिया जिला में ही ग्राम पंचायत पठारी कला जनपद पंचायत करकेली में की। लोकायुक्त के पास ग्राम पठारी कला निवासी 45 वर्षीय नत्थू लाल बैगा पिता विष्णु बैगा ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि पंचायत सचिव रामू सोनी बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के बदले 5 हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत में बताय ाकि उसके बड़े पुत्र राजकुमार बैगा की आकाशीय बिजली गिरने से 27 मार्च 2019 को मौत हो गई थी। बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के बदले 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत सत्यापन के बाद मंगलवार को सचिव रामू सोनी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पुराना बस स्टैण्ड के सामने उमरिया में ट्रैप किया गया। इस कार्रवाई में जिलाउल हक निरीक्षक शामिल रहे।