लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई, एएसआई को रिश्वत लेते किया ट्रेप
चुनाव के बीच में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस विभाग के एएसआई को ₹10000 की रिश्वत लेते धर दबोचा है। यह रिश्वत की रकम एक प्रकरण को लेकर मांगे गए थे।
इंदौर । लोकायुक्त शिकंजे में एक पुलिस वाला फंस गया। इंदौर लोकायुक्त ने एएसआई जितेंद्र काकटे को ₹10000 लेते पकड़ा है। एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है। एएसआई के पास एक पति पत्नी के बीच विवाद की शिकायत पहुंची थी। पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत की थी। इसी शिकायत पर पति से एएसआई ने ₹10000 की मांग की थी। रिश्वत की मांग किए जाने पर संबंधित व्यक्ति ने इसकी शिकायत लोकायुक्त इंदौर से कर दी थी। लोकायुक्त इंदौर ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद ट्रेप की कार्रवाई की योजना तैयार की और सोमवार को एएसआई को रिश्वत लेते धर दबोचा। एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।