लोकायुक्त हो गया शांत, ईओडब्लू ताबड़तोड़ कर रहा कार्रवाई, फिर लोक सेवक को रिश्त लेते दबोचा
लोकायुक्त रीवा की कार्रवाई ठप पड़ गई है। लोकायुक्त में हुई हेरफेर के बाद पूरा विभाग ही शांत हो गया है। इसी मौके का फायदा अब ईओडब्लू उठा रहा है। लगातार भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने वाले मामलों में कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को फिर एक लोक सेवक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

सतना जिला के सोहौला ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को पकड़ा गया
किसान से 1.60 लाख के भुगतान के बदले 10 फीसदी मांगी थी कमीशन
रीवा। ईओडब्लू रीवा की टीम ने शुक्रवार को सतना जिले के ग्राम पंचायत सोहौला जनपद पंचायत सोहावल में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को रंगे हाथ ट्रैप किया है। रोजगार सहायक पंकज तिवारी एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से 1 लाख 60 हजार रुपए की लागत से बनवाने की राशि को प्रदान करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। राशि स्वीकृत करने के लिए रोजगार सहायक की रिपोट आवश्यक थी। रोजगार सहायक से परेशान होकर कृषक भगवान दास चौरसिया निवासी ग्राम पंचायत सोहौला ने मामले की शिकायत आर्थिक अपराध शाखा रीवा के एसपी से की थी, जिसके बाद शिकायत को सत्यापित किया गया। शुक्रवार को जैसे ही पीडि़त कृषक ने रोजगार सहायक को रिश्वत के रूप में 5 हजार रुपए की राशि दी उसी समय सिविल डे्रस में मौजूद इओडब्लू की टीम ने उसे धर दबोचा। आरोपी रोजगार सहायक कृषक को ग्राम पंचायत बाबूपुर जिला सतना में संस्कृत विद्यालय के सामने बुलाया था, जहां इओडब्लू की टीम ने उसे ट्रैप कार्रवाई कर पकड़ लिया।
इनकी रही भूमिका
रोजागार सहायक को रिश्वत लेते की गई ट्रैप कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रभा किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्शेना, निरीक्षक प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक भावना सिंह, उप निरीक्षक संतोष पाण्डेय, प्रधान आरक्षक कुलभूषण द्विवेदी, आरक्षक धनंजय अग्रिहोत्री सहित इओडब्लू की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।