SDO trap : लोकायुक्त ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Lokayukta ने फिर एक लोक सेवक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। SDO आरईएस को 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। लोकायुक्त रीवा की यह दो दिन में दूसरी कार्रवाई है।

SDO trap : लोकायुक्त ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
रिश्वत लेते पकड़ा गया एसडीओ

REWA.जानकारी के अनुसार ग्राम घुरवाई तहसील मैहर जिला सतना के सुरेश प्रसाद गुप्ता पेशे से ठेकेदार हैं। इन्होंने Lokayukta रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि जनपद पंचायत मैहर में आरईएस के एसडीओ गिरीश कुमार मिश्रा अमृत सरोवर तालाब का कराए गए कार्य के बिल भुगतान के बदले रिश्वत की मांग कर रहे हैं। 2 लाख रुपए का भुगतान किया जाना था। इस बिल में से 20 हजार रुपए की डिमांड कर रहे थे। रुपए न देने पर बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे। शिकायत की Lokayukta ने जांच कराई। जांच सही पाई गई। जांच सही पाए जाने के बाद ट्रेप की योजना बनाई गई। टीम तैयार कर शिकायतकर्ता को लेकर बुलाए गए जगह पर भेजा गया। एसडीओ न जैसे ही 20 हजार रुपए रिश्वत लिए, वैसे ही Lokayukta की टीम पहुंच गई। टीम ने एसडीओ को धरदबोचा। SDO आरईएस गिरीश कुमार मिश्रा के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। Trap की कार्रवाई Inspector जियाउल हक के नेतृत्व में की गई। टीम में 12 सदस्य शामिल रहे।