लोकायुक्त ने रिश्वत लेते नायब तहसीलदार के रीडर और कोटवार को दबोचा
सोमवार को लोकायुक्त रीवा ने फिर दो लोकसेवकों को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार का रीडर जमीन का सीमांकन कराने के एवज में रुपए की डिमांड की थी। चौकीदार माध्यमि बना था। दोनों को लोकायुक्त ने 35 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
गुढ़ अंतर्गत नायब तहसीलदार कोर्ट में हुई कार्रवाई
रीवा। सोमवार को रीवा लोकायुक्त की टीम ने गुढ़ तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार के कार्यभार रीडर व चौकीदार को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया। जमीन नामांतरण करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। पीडि़त किसान ने मामले की शिकायत लोकायुक्त टीम से की थी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई की। सिविल डे्रस में मौजूद 12 सदस्यीय टीम ने रिश्वतखोर कार्यभार रीडर व चौकीदार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है।
कई माह से परेशान था किसान
गुढ़ निवासी किसान संदीप पाण्डेय ने बताया कि जमीन के नामांतरण के लिए वह कई माह से तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था, पटवारी से लेकर नायब तहसीलदार तक वह मिला लेकिन उसका काम नहीं हुआ। पीडि़त किसान ने बताया कि नायब तहसीलदार के कार्यभार रीडर संदीप पाण्डेय मूल पद भृत्य ने नामांकन के एवज में 35 हजार रुपए की डिमांड की थी। जिसके बाद परेशान होकर उसने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले की शिकायत की। सोमवार को जैसे ही वह आरोपी कर्मचारी व कोटवार बुद्ध सेन साहू को रंगे हाथ पकड़ लिया।
ये रहे कार्रवाई में शामिल
गुढ़ तहसील में लोकायुक्त की कार्रवाई में डीएसपी प्रमेंद्र कुमार, निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही। ट्रैप कार्रवाई के दौरान गुढ़ तहसील में हड़कंप मच गया। जैसे ही रिश्वत लेते कर्मचारी पकड़े गए अन्य कर्मचारी सकते में आकर इधर उधर बचते नजर आए।