भोपाल से एमबीए कर रहे रीवा के छात्र की हार्ट अटैक से मौत

सिर्फ 22 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई ।रीवा का छात्र भोपाल में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की देर शाम सीने में तेज दर्द उठा और वह बेहोश होकर घर पर ही गिर पड़ा। दोस्तों ने उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।

भोपाल से एमबीए कर रहे रीवा के छात्र की हार्ट अटैक से मौत

भोपाल. भोपाल के टीआईटी कॉलेज से एमबीए कर रहे 22 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र को उसके दोस्त पटेल नगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया।

पिपलानी थाना पुलिस ने बताया कि रीवा निवासी विवेक सोनी (22) अयोध्या नगर क्षेत्र में दोस्तों के साथ रहता था। सोमवार रात करीब 8 बजे वह फ्लैट में दोस्तों के साथ सब्जी बना रहा था। तभी उसने दोस्तों से सीने में दर्द की बात कही, और किचन में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। विवेक को तुरंत पटेल नगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

कहा था- पहले खाना खाएंगे, फिर करेंगे पढ़ाई

घटना के वक्त विवेक सोनी के साथ मौजूद रहे दोस्तों ने बताया कि सोमवार रात हम चार दोस्त अयोध्या नगर के फ्लैट में पढ़ाई करने एकत्रित हुए थे। हम सभी पढ़ाई शुरू करने ही वाले थे, तभी विवेक ने कहा- पहले खाना खाएंगे, फिर पढ़ेंगे। रात करीब 8 बजे होंगे। विवेक किचन में चला गया। वह सब्जी बनाते हुए बात कर रहा था। तभी अचानक गिर गया। हमने देखा तो वह सीने को हाथ से पकड़े हुए था। कुछ बोल नहीं पा रहा था। हम तुरंत उसे पटेल नगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हार्टअटैक से हुई मौत

युवक विवेक सोनी को हार्टअटैक आया था, उस समय वह सब्जी बना रहा था। तुरंत ही उसके दोस्त उसे गायत्री अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद छात्र का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।

-सुदीप राजपूत, हेड कॉस्टेबल, पिपलानी थाना

हॉस्पिटल पहुंचने से पहले हो चुकी थी मौत

विवेक सोनी नाम का एक पेशेंट को लेकर उसके दोस्त सोमवार रात करीब 11 बजे हॉस्पिटल लेकर आए थे। युवक की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी। विवेक के साथ आए दोस्ताें ने उसके सीने में दर्द होने की जानकारी दी थी। संभवत: उसे हार्ट अटैक आया था।

-डॉ. जीआर अडलक, डायरेक्टर, गायत्री हॉस्पिटल, भोपाल