एमबीबीएस छात्रों की कविताओं ने किया मंत्रमुग्ध, प्रोफेसरों ने भी बांधा समा, ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा
मैं शंकर का वह क्रोधानल कर सकता जगती क्षार क्षार। डमरू की वह प्रलय ध्वनि हूं। जिसमें नचता भीषण संहार, रणचण्डी की अतृत्प प्यास, मैं दुर्गा का उन्मत हास, मैं यम की प्रलयंकर पुकार, जलते मरघट का धुआंधारय।
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया कविता पाठ का आयोजन
रीवा। यह पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की कविता है। जिसे श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने काव्यांजलित में प्रस्तुत की। उनकी इस कविता को सुनकर ऑडिटोरियम में मौजूद छात्र और अतिथि मंत्रमुग्ध रह गए। आपको बता दें कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन चल रहा है। स्पोर्ट्स के बाद अब सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी के तहत साहित्य समिति स्याही संकल्पना द्वारा मंगलवार को काव्यांजलि का आयोजन किया गया। कॉलेज के ऑडिटोरियम में मेडिकल छात्रों ने स्वरचित कविता पाठ का वाचन किया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने भी कविताओं की प्रस्तुति दी। अधीक्षक राहुल मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता सुनाई। जिसे सुनने के बाद पूरा ऑडिटोरियम की तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में अवधेश प्रताप सिंह विवि के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुशवाह, अपूर्वा तिवारी और दिव्या धवन रहे। इसके अलावा डॉ चक्रेश जैन, डॉ राकेश पटेल ने भी कविता पाठ कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से डीन डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ ज्योति सिंह, डॉ पद्मा शुक्ला, डॉ पुष्पेन्द्र शुक्ला, डॉ बृजेश सिंह, डॉ यत्नेश त्रिपाठी, डॉ चन्द्रप्रभा, डॉ मोहिता पाण्डेय, डॉ लोकेश त्रिपाठी, डॉक्टर पंकज चौधरी, डॉ रामाविलास दुबे, पूर्व डीन डॉ पीसी द्विवेदी, डॉ दीपक द्विवेदी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाई। एमबीबीएस के छात्र अभिषेक की कविता सुनने के बाद पूरा ऑडिटोरियम ही ओम का उच्चारण करने लगा।पूरा ऑडिटोरियम ओम के ध्वनि से गुंजायमान हो गया।
वार्षिकोत्सव का आयोजन एमबीबीएस वर्ष 2022 बैच के छात्र आयोजित कर रहे हैं। साहित्य समित के चेयरमैन डॉ पंकज चौधरी सहित अन्य सदस्यों में डॉ सुजाता लखटकिया, डॉ लोकेश त्रिपाठी, डॉ चक्रेश जैन, अन्य छात्र इकरा खान, ग्रेसी सावले, अश्फिया खान, आदित्यराज चौबे, संस्कार गुप्ता, अजय राठौर मुख्य आयोजक रहे। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत स्पोर्ट्स से हुई थी। अब सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को ऑडिटोरियम में एमबीबीएस छात्रों ने काव्यांजलि में हिस्सा लिया। कई कविताओं की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मौजूद निर्णायक मंडल ने छात्रों की कविताएं सुनने के बाद विजेताओं का चयन किया। एमबीबीएस छात्रों की प्रस्तुति के आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, प्रो दिनेश कुशवाह, डॉ चक्रेश जैन, डॉ पंकज चौधरी, डॉ रामविलास दुबे ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया।
इन छात्रों ने मारी बाजी
काव्यांजलि में स्वरचित हिंदी कविता पाठ में प्रथम स्थान वर्ष 2022 बैच की लक्ष्मी गुप्ता, द्वितीय स्थान समृद्धि चौबे और तीसरा स्थान हृदयांशि भदौरिया को मिला। इसी तरह अंग्रेजी कविता में पहला स्थान गोटो लाचो, दूसरा स्थान इकरा खान, तीसरा स्थान राजश्री को मिला। उन्हें अतिथियों ने पुरस्कृत किया।