शिक्षक बनकर स्कूल पहुंचे विधायक और प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, फिर छात्रों को पढ़ाया पाठ
सोमवार को अधिकारियों ने दफ्तर छोड़कर स्कूल का रुख किया। स्कूलों में एक दिन के शिक्षक बने। जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता दिखाई। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की कक्षाएं ली। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत रामनई स्कूल में छात्रों के बीच बैठकर अध्यापन का निरीक्षण किया। छात्रों से प्रश्न भी किए। वहीं त्योंथर विधायक ने सोहागी स्कूल पहुंच कर छात्रों का तिलक लगाकर प्रवेश कराया।
1. पीडब्लूडी के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह ने छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी ली
रीवा। जिले की सभी शालाओं में स्कूल चलें हम अभियान का समारोह पूर्वक शुभारंभ हुआ। विभिन्न अधिकारियों ने स्कूल चलें हम अभियान में सहभागिता निभाई। अभियान के दौरान निकाली गई रैली में शामिल होने के साथ-साथ अधिकारियों ने कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन किया। प्रभारी जिला महाप्रबंधक उद्योग जेपी तिवारी शासकीय उमावि मौहरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह ने रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की शालाओं में चलाए जा रहे स्कूल चलें हम अभियान में भागीदारी निभाई। श्री सिंह ने विभिन्न स्कूलों का भ्रमण कर स्कूल चलें हम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्य को स्कूल की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय, स्कूल के प्राचार्य तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।