शिक्षक बनकर स्कूल पहुंचे विधायक और प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, फिर छात्रों को पढ़ाया पाठ

सोमवार को अधिकारियों ने दफ्तर छोड़कर स्कूल का रुख किया। स्कूलों में एक दिन के शिक्षक बने। जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता दिखाई। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की कक्षाएं ली। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत रामनई स्कूल में छात्रों के बीच बैठकर अध्यापन का निरीक्षण किया। छात्रों से प्रश्न भी किए। वहीं त्योंथर विधायक ने सोहागी स्कूल पहुंच कर छात्रों का तिलक लगाकर प्रवेश कराया।

सोहागी हाई स्कूल पहुंचे त्योंथर विधायक
विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी
2 / 7

2. सोहागी हाई स्कूल पहुंचे त्योंथर विधायक

 विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी ने स्कूल चलें हम अभियान में त्योंथर विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल सोहागी में शिरकत की। विधायक ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर तथा फूल माला पहनाकर कक्षा में प्रवेश कराया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। शिक्षा ही हमें ज्ञान का मार्ग और जीवन की कला सिखाती है। शिक्षा से ही हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है। उच्च पदों पर प्रतिष्ठित होने के लिए भी उच्च शिक्षा आवश्यक है। हर विद्यार्थी अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप पढ़ाई करे। विद्या अध्ययन तपस्या की तरह है। इसकी सफलता में ही जीवन की सफलता निहित है। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Previous Next