शिक्षक बनकर स्कूल पहुंचे विधायक और प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, फिर छात्रों को पढ़ाया पाठ

सोमवार को अधिकारियों ने दफ्तर छोड़कर स्कूल का रुख किया। स्कूलों में एक दिन के शिक्षक बने। जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता दिखाई। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की कक्षाएं ली। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत रामनई स्कूल में छात्रों के बीच बैठकर अध्यापन का निरीक्षण किया। छात्रों से प्रश्न भी किए। वहीं त्योंथर विधायक ने सोहागी स्कूल पहुंच कर छात्रों का तिलक लगाकर प्रवेश कराया।

सीईओ जिला पंचायत महसांव स्कूल में छात्रों की ली क्लास
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे
3 / 7

3. सीईओ जिला पंचायत महसांव स्कूल में छात्रों की ली क्लास

स्कूल चलें हम अभियान के तहत  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल महसांव में छात्र-छात्रोंओं से संवाद कर उनके सुखद भविष्य की कामना की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने महासांव विद्यालय में 11वीं की कक्षा में पहुंचकर विद्यार्थियों से जानकारी ली। उन्होंने 11वीं कक्षा में जीव विज्ञान विषय के संबंध में छात्रों से उनसे भविष्य में किस क्षेत्र में जाना है के संबंध में पूंछतांछ की। छात्रों में से आकाश ने कहा कि मुझे डॉक्टर बनना है इसलिए मैंने विज्ञान विषय लिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि नीट की परीक्षा की अभी से तैयारी करें और डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा करें। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि छात्र-छात्राओं को उनके रूचि के अनुरूप क्षेत्र में जाने के लिये विशेष कक्षाएं संचालित करें व परीक्षा के अनुसार तैयारी करायें। उन्होंने विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं के विषय में प्राचार्य से जानकारी ली तथा उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसीक्रम में जिले में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा, उप संचालक कृषि यूपी बागरी महाप्रबंधक उद्योग जेपी तिवारी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. शारदा मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारियों ने आंवटित विद्यालयों में पहुंचकर स्कूल चले हम अभियान में अपनी सहभागिता निभाई तथा बच्चों की क्लास ली व उनसे संवाद किया।

Previous Next