शिक्षक बनकर स्कूल पहुंचे विधायक और प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, फिर छात्रों को पढ़ाया पाठ
सोमवार को अधिकारियों ने दफ्तर छोड़कर स्कूल का रुख किया। स्कूलों में एक दिन के शिक्षक बने। जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता दिखाई। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की कक्षाएं ली। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत रामनई स्कूल में छात्रों के बीच बैठकर अध्यापन का निरीक्षण किया। छात्रों से प्रश्न भी किए। वहीं त्योंथर विधायक ने सोहागी स्कूल पहुंच कर छात्रों का तिलक लगाकर प्रवेश कराया।
4. चोरहटा स्कूल में जेडी पशु चिकित्सा ने ली क्लास
शासकीय हाई स्कूल खैरा चोरहटा में एसएमडीसी की बैठक एवं ा स्कूल चले हम अभियान के तहत शिक्षक की भूमिका निभाने पशु चिकित्सा विभग के संयुक्त संचालक डॉ राजेश कुमार मिश्रा पहुंचे। उन्होंने छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। एसडीटी के सदस्यों के साथ मिलकर पौधरोपण भी किया। स्कूल चले अभियान में अविनाश सोनी ने गणित, बालेन्द्र सिंह ने सामाजिक विज्ञान में छात्र छात्राओं को पढ़ाया। इस दौरान प्राचार्य आरपी भूर्तिया, भैयाराम द्विवेदी, संतोष शुक्ला, ओम प्रकाश, रामसंत मिश्रा की सहभागिता रही।